आपने शादियां बहुत देखी होंगी और कई शादियों में बारात में शामिल होने का मौका भी मिला होगा लेकिन क्या आप किसी कुत्ते और कुतिया की शादी में बाराती बनेंगे. आपका जवाब होगा बिल्कुल नहीं लेकिन वाराणसी के एक गांव में ऐसा हुआ जहां सैकड़ों बाराती और मेहमानों की मौजूदगी में एक कुत्ते और कुतिया की शादी पूरे रस्मों-रिवाज के साथ करवाई गई.