scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मुंबई की एक छोटी नदी में दिखीं डॉल्फिन की अटखेलियां, फोटो वायरल

 डॉल्फिन की अटखेलियां
  • 1/5

डॉल्फिन एक ऐसी मछली है जिसे इंसानों का अच्छा दोस्त माना जाता है. डॉल्फिन की अटखेलियां इतनी मनमोहक होती हैं कि लोग इसे देखने के लिए समुद्र के किनारे घंटों इंतजार करते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जहां वाशी में डॉल्फिन देखे जाने के बाद लोग उत्साहित हो गए. डॉल्फिन के पानी में अटखेलियां करता हुआ वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

 डॉल्फिन की अटखेलियां
  • 2/5

मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र वाशी में डॉल्फिन के तैरने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुंबई के लोग इसे लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. डॉल्फिन को शुक्रवार को वाशी की एक नदी में खेलते हुए देखा गया.

 डॉल्फिन की अटखेलियां
  • 3/5

लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये डॉल्फिन के दो बच्चे थे जो पानी में खेल रहे थे. थोड़ी ही देर में 25 सेकेंड का यह वीडियो क्लिप वायरल हो गया. डॉल्फ़िन के वीडियो को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, वाशी में डॉल्फ़िन ... विश्वास नहीं कर सकता ... यह बहुत सुंदर है. प्रकृति अपने सबसे अच्छे रूप में है.

Advertisement
 डॉल्फिन की अटखेलियां
  • 4/5

वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "वाह! कुछ समय के लिए इस नदी के बगल वाले इलाके में रहा हूं लेकिन कभी नहीं सोचा था कि यहां डॉल्फ़िन भी थी. 

 डॉल्फिन की अटखेलियां
  • 5/5

अप्रैल में कोरोना लॉकडाउन के बीच, नवी मुंबई के एक नाले और मुंबई के उपनगरों में बड़ी संख्या में राजहंस भी देखे गए थे. लॉकडाउन के दौरान कई जानवरों और पक्षियों को देश के अलग-अलग शहरों में देखा गया था. मुंबई में सड़कों पर नाचते हुए मोरों की तस्वीरें वायरल हुईं थी जबकि उत्तराखंड में सड़कों पर हिरणों का झुंड देखा गया था.
 

Advertisement
Advertisement