जाहिर है डोनाल्ड ट्रंप घूमते हुए ताजमहल के पीछे की तरफ जाएंगे, जहां यमुना (Yamuna) बहती हैं. यमुना की गंदगी की हालत पूरी दुनिया को पता है. उससे आती हुई बदबू से लोगों की हालत खराब हो जाती है. ट्रंप को बदबू न आए, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने नया कदम उठाया है.