कैसा होता है काफिलाकाफिले में सबसे आगे और अगल-बगल में मोटर बाइक
सवार होते हैं, जो आधुनिक उपकरणों से लैस होते हैं. जो किसी भी आपात स्थिति
से निपटने में सक्षम होते हैं और आगे का रास्ता क्लीयर कराने की
जिम्मेदारी भी उन्हीं की होती है. इसके बाद पुलिस की बीएमडब्ल्यू होती है.
और फिर अमेरिकी एसयूवी और उसके पीछे दो लिमोजिन कारें चल रही होती हैं.
लिमोजिन के ठीक पीछे एक शेवरलेट वाहन. इस काफिले में आगे पीछे एसयूवी और लिमोजिन
में हथियारबंद एजेंट्स होते हैं. सीक्रेट सर्विस के लोग होते हैं, ताकि वो
किसी भी आपातकालीन स्थिति में मोर्चा संभाल ले. उनके पास नाइट विजन
गॉग्ल्स, ग्रेनेड और तमाम तरह के आधुनिक हथियार होते हैं.