डोनाल्ड ट्रंप का जीवन हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है. अपने तेजतर्रार व्यक्तित्व, विवादास्पद बयान और असाधारण उपलब्धियों के चलते उन्होंने राजनीति और व्यापार की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई.(Image Credit- getty)
वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. आइये तस्वीरों में देखिए उनका ये सफर.(image Credit-Getty)
डोनाल्ड ट्रंप की जवानी बेहद चर्चा में रही. उनका जीवन हमेशा ही ग्लैमर, सफलता और विवादों से घिरा रहा है.(Image Credit-Getty)
न्यूयॉर्क में एक रियल एस्टेट टायकून के रूप में करियर शुरू करने वाले ट्रंप ने अपने आकर्षक शख्सियत और शानदार लाइफस्टाइल के चलते जवानी में ही सुर्खियां बटोर लीं.(Image Credit- Getty)
ट्रंप ने अपने पिता की कंपनी में काम करते हुए न्यूयॉर्क में बड़े प्रोजेक्ट्स को संभालना शुरू किया. उनकी महत्वाकांक्षा ने उन्हें तेजी से सफलता के शिखर पर पहुंचाया. (Image Credit Getty)
1980 के दशक में, वह न्यूयॉर्क के सबसे चर्चित बिजनेसमैन बन चुके थे. डोनाल्ड ट्रंप की जवानी सिर्फ व्यवसाय तक सीमित नहीं रही. वह हाई-प्रोफाइल पार्टियों और इवेंट्स में नियमित रूप से दिखाई देते थे.( Image Credit-Getty)
मशहूर हस्तियों और मॉडल्स के साथ उनके संबंध और सार्वजनिक जीवन ने उन्हें अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनाए रखा.
(Image Credit-Getty)
ट्रंप की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही. उनकी शादियां और तलाक लंबे समय तक मीडिया की खबरों का हिस्सा बने रहे.ट्रंप की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही. उनकी शादियां और तलाक लंबे समय तक मीडिया की खबरों का हिस्सा बने रहे. डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक तीन शादियां की हैं और दो तलाक लिए हैं. उनकी शादियां और निजी जीवन हमेशा से मीडिया और जनता के बीच चर्चा का विषय रहे हैं. अपनी पहली पत्नी इवाना ट्रंप के साथ (1977-1992)
(Image Credit-Getty)
युवावस्था में ही ट्रंप ने 'ट्रंप' नाम को ब्रांड बनाने की शुरुआत कर दी थी. उनका नाम रियल एस्टेट के साथ-साथ कैसिनो, होटल और लक्ज़री ब्रांड्स का पर्याय बन गया.