scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'महाभियोग' से आगबबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर पर बना डाला रिकॉर्ड

'महाभियोग' से आगबबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर पर बना डाला रिकॉर्ड
  • 1/5
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही महाभियोग को लेकर घिरे हों लेकिन वे लगातार विपक्ष पर हमले बोल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अनोखा रिकॉर्ड बना डाला. यह सब उन्होंने विपक्ष पर हमले बोलते हुए ही किया.
'महाभियोग' से आगबबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर पर बना डाला रिकॉर्ड
  • 2/5
दरअसल, अपने खिलाफ लगे महाभियोग के आरोपों की जांच शुरू करने के हाउस ज्यूडीशियरी कमेटी के निर्णय के खिलाफ उन्होंने सिर्फ दो घंटों में 123 ट्वीट कर डाले. वे इतने नाराज हो गए कि उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर ही निकाल दिया.
'महाभियोग' से आगबबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर पर बना डाला रिकॉर्ड
  • 3/5
कमेटी ने विभाजित रूप से शुक्रवार को हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में ट्रंप पर महाभियोग लागू करने के लिए उनके खिलाफ दो स्केल-डाउन आरोप पेश करने के लिए वोट दिया. इसके बाद ट्रंप ने हमला बोल दिया.
Advertisement
'महाभियोग' से आगबबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर पर बना डाला रिकॉर्ड
  • 4/5
डोनाल्ड ट्रंप ने कुल 123 बार ट्वीट और रीट्वीट्स कर पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ट्रंप ने ट्वीट के जरिए मीडिया को भी अपने निशाने पर लिया.
'महाभियोग' से आगबबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर पर बना डाला रिकॉर्ड
  • 5/5
ट्रंप ने ट्वीट कर बताया कि यह गलत है कि जब मैंने कुछ गलत नहीं किया है, तब मुझ पर महाभियोग लगाया जा रहा है. रेडिकल लेफ्ट, डू नथिंग डेमोक्रेट्स पार्टी ऑफ हेट बन चुकी हैं.वे हमारे देश के लिए बहुत नुकसानदेह हैं.
Advertisement
Advertisement