scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...

कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 1/15
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही 24 फरवरी यानी सोमवार को आगरा के ताज के दीदार किए हों. लेकिन उनके पास पहले से ही ताजमहल था. वो उसे दुनिया का आठवां अजूबा बुलाया करते थे. लेकिन सारी सुविधाओं से लैस अपने जमाने के अत्याधुनिक ताजमहल को वो बचा नहीं पाए. अंत में दिवालिया घोषित हो गए. (फोटोः गेटी)
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 2/15
ये बात है 2 अप्रैल 1990 की. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के न्यूजर्सी में स्थित अटलांटिक सिटी में दुनिया का सबसे बेहतरीन ताजमहल कैसिनो और रिजॉर्ट खोला. (फोटोः गेटी)
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 3/15
इस कैसिनो की ओपनिंग सेरेमनी में पॉप स्टार माइकल जैक्सन ने भी परफॉर्म किया था. इस खूबसूरत रिजॉर्ट में वर्ष 2005 का बॉलीवुड अवॉर्ड भी आयोजित किया गया था. (फोटोः गेटी)
Advertisement
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 4/15
इतना ही नहीं सिंगर एल्टन जॉन भी ट्रंप के ताजमहल कैसिनो और रिजॉर्ट में मेहमान बनकर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. (फोटोः गेटी)
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 5/15
ट्रंप के ताजमहल कैसिनो का कुल क्षेत्रफल 1.20 लाख वर्ग फीट था. इसमें 3009 स्लॉट मशीन और 167 गैंबलिंग टेबल मौजूद थे जुआ खेलने के लिए. (फोटोः गेटी)
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 6/15
ट्रंप के ताजमहल कैसिनो का रिसेप्शन एरिया इतना बड़ा था जितना बड़ा आजकल किसी एयरपोर्ट का टिकट बुकिंग एरिया होता है. यहां एक साथ 5000 लोग आ सकते थे. (फोटोः गेटी)
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 7/15
डोनाल्ड ट्रंप भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित रहे हैं. इसीलिए उन्होंने इस कैसिनो और रिजॉर्ट का नाम ताजमहल रखा था. यहां के स्टाफ का पहनावा भी अरबी और भारतीय परिधानों का था. (फोटोः गेटी)
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 8/15
कैसिनो और रिजॉर्ट के कुछ विशेष कमरों में बॉथरूम के सिंक और नलों को टोटियां सोने के प्लेट से जड़ी हुई थीं. इनकी सफाई भी बेहद कड़ी सुरक्षा में होती थी. (फोटोः गेटी)
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 9/15
लिफ्ट लॉबी में एक साथ 12 लिफ्ट थीं. हर लिफ्ट सोने के रंग की थी. लोग बताते हैं कि सभी लिफ्ट के दरवाजे और अंदर के हिस्सों में 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी हुई थी. (फोटोः गेटी)
Advertisement
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 10/15
कैसिनो के अंदर का माहौल किसी शाही महल से कम नहीं दिखता था. जगमग रोशनी, महंगे कालीन और झूमर. सबकुछ किसी सपने जैसा दिखता था ट्रंप के ताजमहल में. (फोटोः गेटी)
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 11/15
डोनाल्ड ट्रंप के ताजमहल कैसिनो और रिजॉर्ट के कमरे भी बेहद खूबसूरत और लग्जरी से भरपूर थे. सोने के रंग के कुशन और तकिए आदि कमरों में रखे गए थे. (फोटोः गेटी)
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 12/15
लेकिन ट्रंप अपने इस ताजमहल कैसिनो और रिजॉर्ट को ज्यादा दिन तक संभाल नहीं पाए. कैसिनो में जीतने वालों के हिसाब-किताब में गड़बड़ी होने लगी. 1998 में अमेरिकी सरकार ने इनके ऊपर 342 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. (फोटोः गेटी)
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 13/15
ट्रंप के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलने लगा. इसके बाद ताजमहल कैसिनो और रिजॉर्ट के बुरे दिन शुरू हो गए. (फोटोः गेटी)
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 14/15
2015 में अमेरिकी प्रशासन ने ट्रंप के ऊपर 71.86 करोड़ रुपये का जुर्माना फिर लगाया. इसके बाद ट्रंप ने खुद को दिवालिया घोषित करने की बात कही. (फोटोः गेटी)
कभी 'ताजमहल' के मालिक थे डोनाल्ड ट्रंप, दिवालिया हो गए तो...
  • 15/15
2016 में ताजमहल कैसिनो और रिजॉर्ट की नीलामी के लिए अमेरिकी प्रशासन ने नोटिस लगा दिया. इसके बाद यह कैसिनो और रिजॉर्ट बिक गया. (फोटोः गेटी)
Advertisement
Advertisement
Advertisement