scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

घास खाते समय गधे के दांतों के बीच फंसा जहरीला सांप, दोनों की हुई मौत

गधे के दांतों के बीच फंसा सांप.
  • 1/5

राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया. कुछ लोगों ने देखा कि शाकाहारी गधा, जहरीले सांप को खा रहा है. बाद में जब सांप और गधे की मौत हो गई तो पता चला कि घास खाते समय जो सांप गधे के दांतों में फंसा, वह बाहर ही नहीं निकल पाया.
 

गधे के दांतों के बीच फंसा सांप.
  • 2/5

राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में यह अजीब वाकया देखने को मिला. माही नदी के तट पर एक हैरान कर देने वाला नज़ारा दिखा. यहां एक गधे ने घास खाते हुए गलती से एक सांप को मुंह में ले लिया लेकिन फिर सांप, गधे के दांतों में फंस गया.

गधे के दांतों के बीच फंसा सांप.
  • 3/5

गधे ने सांप से छुटकारा पाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह न निगलते बन रहा था, न उगलते. गधा बार-बार गरदन हिलाकर अपने दांतों में फंसे सांप को फेंकना चाह रहा था तो वहीं सांप भी दांतों के बीच से निकलने की कोशिश कर रहा था. लेकिन कुछ हुआ नहीं.

Advertisement
गधे के दांतों के बीच फंसा सांप.
  • 4/5

इसी बीच सांप ने गधे को डस लिया. दो-तीन घंटे बाद सांप के काटने से गधे की भी मौत हो गई तो वहीं सांप भी मारा गया.
 

प्रत्यक्षदर्शी लोकेश पंडया.
  • 5/5

माही नदी के तट पर मार्निंग वॉक पर आए युवक लोकेश पंडया ने यह सारी घटना आंखों से देखी. उसने देखा कि एक शाकाहारी गधा, सांप को खा रहा है तो वह आश्चर्य में पड़ गया. युवक का कहना है कि ऐसा पहली बार देखा है किसी गधे ने सांप को अपने मुंह में ले रहा है.

Advertisement
Advertisement