स्पेन में सफारी थीम पर एक शादी कार्यक्रम में जब दो जेब्रा कम पड़ गए तो आयोजकों ने दो गधे को ही जेब्रा के रंग में पेंट कर लोगों के सामने खड़ा कर दिया. अब जानवरों के साथ इस तरह की क्रूरता को लेकर वहां सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैंपेन शुरू हो गया है और लोग आयोजकों की इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक कैडिज शहर के एल पालमार में एक कार्यक्रम स्थल के बाहर गधों को चारा खाता हुआ फिल्माया जा रहा था और उन्हें जेब्रा की तरह पेंट कर दिया गया था. कुछ लोगों ने इस घटना को 'शर्मनाक' करार देते हुए इसकी सूचना पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को दे दी.
जानवरों से हमदर्दी रखने वाले एंजेल टॉमस हेरेरा पेलेज नाम के एक शख्स ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपने फेसबुक पर गधों को जेब्रा के रंग में रंगे जाने का विरोध करते हुए तस्वीरें शेयर की और कहा कि पर्यटकों के लिए गधों का शोषण किया जा रहा है जो विलुप्त होने की कगार पर हैं.
लोगों ने इसकी खूब आलोचना की है. एक शख्स ने लिखा कि यह शर्मनाक है. एक व्यक्ति ने लिखा कि 'क्या उन्हें वास्तव में शादी के लिए गधों को चित्रित करने की आवश्यकता थी?'
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह मामला कृषि और वाणिज्यिक कार्यालय के ध्यान में लाया गया है और इसके साथ ही स्पेन की प्रकृति संरक्षण सेवा भी इस घटना की जांच कर रही है. इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. मिस्र के एक चिड़ियाघर में पिछले साल भी इसी तरह का स्टंट करने का आरोप लगा था.