scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

11 साल बाद US शुरू करेगा स्पेस शटल प्रोग्राम, यान का लैंडिंग ट्रायल सफल

Dream Chaser Spaceplane
  • 1/11

11 साल बाद फिर से अमेरिकी धरती पर स्पेसशटल जैसे यान की लैंडिंग और टेकऑफ होगा. इसके लिए अमेरिकी स्पेस कंपनी सिएरा नेवादा कॉर्पोरेशन को कॉमर्शियल रनवे लैंडिंग की अनुमति मिल गई है. इस कंपनी के स्पेसशटल यानी स्पेसप्लेन ने 8 फरवरी को सफल लैंडिंग करके दिखाई. आइए जानते हैं इस स्पेस प्लेन और इससे जुड़ी भविष्य की योजनाओं को... (फोटोःSNC Dream Chaser)

Dream Chaser Spaceplane
  • 2/11

अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के ऑफिस ऑफ कॉमर्शियल स्पेस ट्रांसपोर्टेशन ने सिएरा नेवादा कॉर्पोरेशन (SNC) को केप केनवरल स्पेसपोर्ट शटल लैंडिंग फैसिलिटी में अपना स्पेस प्लेन ड्रीम चेसर (Dream Chase Spaceplane) के लैंडिंग की अनुमति दे दी है. (फोटोःSNC Dream Chaser)

Dream Chaser Spaceplane
  • 3/11

11 साल बाद अमेरिका की जमीन पर अमेरिका द्वार विकसित स्पेसप्लेन फिर से अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस की यात्रा कराएगा. SNC के सीईओ फातिह ओजमेन ने कहा कि स्पेस प्लेन ड्रीम चेसर (Dream Chase Spaceplane) दुनिया का इकलौता ऐसा स्पेसप्लेन है जो किसी भी रनवे पर लैंडिंग कर सकता है. यह स्पेस साइंस की दुनिया में एक नया अध्याय है. (फोटोःSNC Dream Chaser)

Advertisement
Dream Chaser Spaceplane
  • 4/11

फातिह ओजमेन ने बताया कि स्पेस प्लेन ड्रीम चेसर (Dream Chase Spaceplane) किसी भी ऐसे रनवे पर उतर सकता है, जिसकी लंबाई 10000 फीट हो. यह सामान्य विमान की तरह ही लैंडिंग करेगा. इस प्लेन की खासियत ये है कि ये लैंडिंग के समय भी सुरक्षित रहेगा. इसके अंदर मौजूद साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स और एस्ट्रोनॉट्स भी सेफ रहेंगे. (फोटोःSNC Dream Chaser)

Dream Chaser Spaceplane
  • 5/11

ओजमेन ने बताया कि स्पेस प्लेन ड्रीम चेसर (Dream Chase Spaceplane) की पहली अंतरिक्ष यात्रा का नाम टेनासिटी स्पेसप्लेन दिया गया है. यह अपने साथ 5000 किलोग्राम वजन के पेलोड्स लेकर उड़ सकता है. इसमें अगर कार्गो न हो तो यह 3 से 7 एस्ट्रोनॉट्स को लेकर स्पेस यात्रा पर जा सकता है. (फोटोःNASA)

Dream Chaser Spaceplane
  • 6/11

स्पेस प्लेन ड्रीम चेसर (Dream Chase Spaceplane) लो अर्थ ऑर्बिट में यात्रा करेगा यानी फिलहाल ये इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक आने-जाने के लिए बनाया गया है. अभी तक SNC ने ऐसे दो स्पेसप्लेन बनाए हैं. इसकी पहली लॉन्चिंग साल 2022 में होने की उम्मीद है. इसे अंतरिक्ष में भेजने के लिए वल्कैन सेंटॉर रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. (फोटोःNASA)

Dream Chaser Spaceplane
  • 7/11

स्पेस प्लेन ड्रीम चेसर (Dream Chase Spaceplane) को बनाने के लिए दुनिया की कई दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां एकसाथ जुटी हैं. इसमें एयरोजेट, एडमवर्क्स, चार्ल्स स्टार्क ड्रेपर लेबोरेटरी, लॉकहीड मार्टिन, एमडीए और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो शामिल हैं. इसे बनाने की पहली घोषणा साल 2004 में की गई थी. (फोटोःNASA)

Dream Chaser Spaceplane
  • 8/11

फिलहाल स्पेस प्लेन ड्रीम चेसर (Dream Chase Spaceplane) के लिए चार स्पेस फ्लाइट्स की योजना तैयार है. पहली फ्लाइट साल 2022 में होगी. यह एक डेमोन्सट्रेशन फ्लाइट होगी. इसके बाद ड्रीम चेसर 1, ड्रीम चेसर 2 और ड्रीम चेसर 3 की फ्लाइट्स होंगी. इन फ्लाइट्स की डेट अभी तय नहीं की गई हैं. ये सभी उड़ानें वल्कैन सेंटॉर रॉकेट से लॉन्च की जाएंगी. (फोटोःNASA)

Dream Chaser Spaceplane
  • 9/11

स्पेस प्लेन ड्रीम चेसर (Dream Chase Spaceplane) को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी इस यान को लेकर अपनी सहमित दी है. यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर आउटर स्पेस अफेयर्स ने कहा है कि उसके सदस्यों को ये दो हफ्ते की अंतरिक्षयात्रा कराएगी. इस मिशन के दौरान 35 पेलोड्स अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे. इसकी लॉन्चिंग 2024 में होने की उम्मीद है. (फोटोःNASA)

Advertisement
Dream Chaser Spaceplane
  • 10/11

स्पेस प्लेन ड्रीम चेसर (Dream Chase Spaceplane) प्रोग्राम के लिए SNC ने नासा के पूर्व एस्ट्रोनॉट और स्पेस शटल कमांडर ली आर्कमबॉल्ट को अपने यहां बुलाया. ली आर्कमबॉल्ट को नासा में 15 साल काम करने का अनुभव है. साथ ही उन्होंने नासा के स्पेस शटल अटलांटिस और डिस्कवरी को भी उड़ाया है. (फोटोःNASA)

Dream Chaser Spaceplane
  • 11/11

साल 2012 में नासा ने SNC को स्पेस प्लेन ड्रीम चेसर (Dream Chase Spaceplane) पर काम करने के लिए 212.5 मिलियन डॉलर्स यानी 1548 करोड़ रुपए दिए थे. उसके बाद से इस यान को बनाने के काम में ज्यादा तेजी आई है. (फोटोःNASA)

Advertisement
Advertisement