कहीं भी जब किसी गाड़ी में टक्कर लग जाये या किसी की खड़ी गाड़ी में कोई डेंट मार दे, तो लोगों को लड़ते झगड़ते देर नहीं लगती है. वहीं गुस्सा उस समय भी बहुत आता है, जब खड़ी गाड़ी में कोई टक्कर मार जाए और वापस आने के बाद इस बात की जानकारी हो. अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां महिला पार्किंग में अपनी कार खड़ी करने के बाद शॉपिंग के लिए गई थी. जब वह वापस आई, तो उसकी कार पर डेंट था, महिला को भी गुस्सा आया, लेकिन टक्कर मारने वाले शख्स के सॉरी बोलने के तरीके से महिला का गुस्सा पलभर में रफूचक्कर हो गया.
अमेरिका की इस महिला ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उसने बताया कि वह पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद शॉपिंग के लिए गई थी. जब वह वापस आई, तो उसकी कार में बड़ा डेंट था. इस डेंट को देख उसे बहुत तेज गुस्सा आया. वह इधर उधर देखने लगी, लेकिन वहां कोई नहीं था. (फोटो/गेटी)
इसके बाद उसने कार के चारों ओर घूम कर देखा. डेंट को देखते ही वह समझ गई, कि ये किसी दूसरी कार वाले की हरकत है. हालांकि गुस्से में आग बबूला हो चुकी महिला को कुछ समझ नहीं आ रहा था, लेकिन तभी उसकी नजर अपने कार के शीशे पर पड़ी, जहां एक नोट के साथ दो चॉकलेट रखी हुई थीं. (फोटो/गेटी)
कार के शीशे पर वायपर से दब हुए नोट को देख वह हैरान थी. ये नोट उसकी कार को टक्कर मारने वाले दूसरी कार के ड्राइवर ने लिखा था. इस नोट में लिखा था कि ‘नुकसान के लिए मैं दुख जाहिर करता हूं. मैं इसे ठीक तो नहीं कर सकता हूं, लेकिन इसके बदले में कुछ चॉकलेट यहां रख रहा हूं.’ (फोटो/गेटी)
इस महिला को ड्राइवर का सॉरी बोलने का अंदाज इतना पसंद आया कि उसका गुस्सा पलभर में रफूचक्कर हो गया. महिला द्वारा TikTok पर शेयर किए गए इस वीडियो को करीब 4.7 मलियन व्यूज मिल चुके हैं और 6000 लोगों ने इस पर कमेंट किया है. (फोटो/गेटी)
महिला ने कार का एक्सिडेंट करने वाले शख्स की तारीफ करते हुए, उसे अच्छा आदमी बताया है. वहीं इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा है कि उसे फिंगरप्रिंट के जरिये उसका पता लगाना चाहिए. (फोटो/गेटी)