scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बाढ़ में बह रहा था युवक, मंदिर का शिखर पकड़ा तो बची जान

बाढ़ में फंसा युवक.
  • 1/5

कहा जाता है डूबते को तिनके का सहारा, पर यहां डूबते को भगवान के मंदिर ने सहारा दिया. मंदिर के भगवान तो पानी में डूबे थे पर इंसान को भगवान ने बचा लिया. यह वाकया मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का है.

बाढ़ में फंसा युवक.
  • 2/5

मध्य प्रदेश में उफनती नदी है, डूबते हुए पुल और किनारे हैं, चारों तरफ पानी ही पानी है. मंदिर डूबे हैं, उनके अंदर भगवान भी डूबे हैं. उनका जल अभिषेक हो रहा है. ऐसे में एक युवक डूबे हुए मंदिर के शिखर को पकड़े हुए हैं. लोगों ने जब यह देखा तो डूबते को बचाने की कोशिशें की गईं. 

बाढ़ में फंसा युवक.
  • 3/5

यह वाकया विदिशा की उफनती बेतवा नदी का है जहां बेतवा खतरे के निशान को पार कर गई है. जहां नदी के किनारे बने मंदिर जलमग्न हो गए हैं. 

Advertisement
बाढ़ में फंसा युवक.
  • 4/5

यहां एक युवक नहाने गया था और पैर फिसलने के कारण नदी में बह गया. किस्मत से उसे एक मंदिर का शिखर मिल गया और उसने शिखर को थाम लिया.

बाढ़ में फंसा युवक.
  • 5/5

देखने वालों और होमगार्ड ने रेस्क्यू करके उसे निकाला. उसके पास टायर फेंके गए गए रस्सी बांधकर और पकड़कर उसे खींचा गया, तब इस युवक की जान बची. इसे कहते हैं डूबते को तिनके का नहीं मंदिर का सहारा.

Advertisement
Advertisement