scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बीच सड़क पर लेट गई नशे में चूर लड़की, थम गया ट्रैफिक!

Drunk girl viral video
  • 1/5

महाराष्ट्र के पुणे में अचानक बीच सड़क पर जाकर एक लड़की लेट गई. लड़की की इस हरकत को देख राहगीर हैरान रह गए. ये शरारत थी या फिर लड़की नशे में चूर थी. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था, कि आखिर वह अजीब हरकतें क्यों कर रही है. 

Drunk girl viral video
  • 2/5

इसके बाद लड़की ने सड़क पर ऐसी हरकतें करना शुरू कर दी, जो हैरान करने वाली थीं. कभी सड़क पर लेट जाती, तो कभी बैठ कर सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास करती. सड़क पर ड्रामा कर रही इस लड़की का ​किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. 
 

Drunk girl viral video
  • 3/5

पुणे के स्वारगेट इलाके में नेहरु स्टेडियम के पास हीराबाग चौक का ये मामला है. यहां सड़क के बीचो-बीच बैठकर एक लड़की ने राहगीरों को खूब परेशान किया. वह ​कभी जोर-जोर से चिल्ला उठती, तो कभी गाड़ियों को रोकने का प्रयास करती. कुछ देर के लिए तो इस लड़की ने ट्रैफिक ही जाम कर दिया. 

Advertisement
Drunk girl viral video
  • 4/5

कुछ लोगों ने उसे सड़क से हट जाने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. लड़की की अजीब हरकतों की वजह से लोग परेशान हो गए. वे समझ नहीं पा रहे थे, कि आखिर क्या करें. 
 

Drunk girl viral video
  • 5/5

जब इस मामले में पुणे पुलिस से जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया, तो बताया कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि लड़की का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
 

Advertisement
Advertisement