यूपी के फर्रुखाबाद में एक अजीबोगरीब मामला साामने आया है. यहां शमशाबाद थाना क्षेत्र के गोविंदपुर असद उल्लाह गांव में आई बारात में नाश्ते को लेकर हुए विवाद हुआ. इसके बाद शराब के नशे में दूल्हे ने चार पहिया वाहन को ग्रामीणों पर पर चढ़ा दिया. गाड़ी के नीचे कुचलकर दुल्हन के भाई की मौत हो गई. घटना के बाद दूल्हा सहित सभी बाराती मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.