scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बार अटेंडर ने पैग के मांगे पैसे, कस्‍टमर ने पिस्‍टल लोड कर टीवी पर चला दी गोली

बार अटेंडर ने पैग के मांगे पैसे, कस्‍टमर ने पिस्‍टल लोड कर टीवी पर चला दी गोली
  • 1/5

यूपी के प्रयागराज में एक अजीब वाकया देखने को मिला. प्रयागराज के एक होटल में बार अटेंडर ने जब कस्‍टमर से पैसे मांगे तो उसने पीछे की जेब से पिस्‍टल निकाली, लोड की और सामने एलईडी टीवी पर चला दी. (प्रयागराज से पंंकज श्रीवास्‍तव की र‍ि‍पोर्ट)

बार अटेंडर ने पैग के मांगे पैसे, कस्‍टमर ने पिस्‍टल लोड कर टीवी पर चला दी गोली
  • 2/5

प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइन्स इलाके में टूरिस्ट बंगलो के बार में पहुंचे एक शख्‍स ने शराब के नशे में चलते टेलीविज़न (एलईडी टीवी) को ही गोली मार दी. इस घटनाा से पूूूरेे बार में अफरातफरी मच गई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बार अटेंडर ने पैग के मांगे पैसे, कस्‍टमर ने पिस्‍टल लोड कर टीवी पर चला दी गोली
  • 3/5

आरोप है कि युवक ने पहले बार के वेटर से शराब ऑर्डर की जिसको पीने के बाद जब उससे पैसे मांगे गए तो उसने पिस्टल दिखाते हुए वहां लगी टीवी पर फायरिंग कर दी.

Advertisement
बार अटेंडर ने पैग के मांगे पैसे, कस्‍टमर ने पिस्‍टल लोड कर टीवी पर चला दी गोली
  • 4/5

इस फायरिंग से बार में मौजूद लोगों में अफ़रातफ़री मच गई. ये वाकया रविवार 20 दिसंबर शाम का है लेकिन उसका सीसीटीवी अब जाकर वायरल हुआ है.

बार अटेंडर ने पैग के मांगे पैसे, कस्‍टमर ने पिस्‍टल लोड कर टीवी पर चला दी गोली
  • 5/5

फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने उनकी कार भी जब्‍त कर ली है, जिससे वह और उनके साथी होटल में आए थे.

Advertisement
Advertisement