दरअसल, तेलंगाना के जगीताल के रहने वाले ओदनला राजेश (42) को 23 अप्रैल को
दुबई के 'दुबई अस्पताल' में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भर्ती कराया गया.
करीब 80 दिनों के उपचार के बाद राजेश को अस्पताल से जब छुट्टी दी गई तो
उनका बिल 7,62,555 दिरहम (1 करोड़ 52 लाख रुपये) बना.