कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करने और वैक्सीन्स की उपलब्धता के बाद से कोरोना महामारी की तीव्रता कम हुई है. हालांकि अब भी दुनिया के कई देश इस महामारी से जूझ रहे हैं जिनमें ब्रिटेन का नाम लिया जा सकता है. हालांकि इस देश के कई सोशल मीडिया स्टार्स पिछले कुछ समय से दुबई में हैं और वहां की आबोहवा का मजा उठा रहे हैं लेकिन दुबई प्रशासन के हालिया फैसले ने अब इन स्टार्स के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)
दरअसल दुबई के प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर तैयारियां तेज कर दी हैं और फरवरी महीने में बार और पब्स को बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा मॉल्स, होटल्स, कैफे और रेस्टोरेंट्स को लेकर भी नए नियम आए हैं. इस फैसले से यहां मौज-मस्ती करने आए इन सोशल मीडिया इंफ्लूएजर्स को काफी झटका लग सकता है जिन्होंने यूएई से यूके के लिए फ्लाइट कैंसिल होने पर भी काफी नाराजगी जताई थी. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)
पिछले हफ्ते संयुक्त अरब अमीरात से ब्रिटेन जाने वाली सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया गया था. यूएई ने ये फैसला इसलिए भी लिया था क्योंकि ब्रिटेन में एक कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आया था. यूएई से ब्रिटेन के लिए फ्लाइट कैंसिल होने के बाद दुबई में रिलैक्स कर रहे कई सोशल मीडिया सितारों ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स से इस बारे में बात की थी. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दुबई पर ये आरोप भी लग रहे हैं कि इस शहर से ग्लोबल स्तर पर कोरोना केस फैल रहे हैं क्योंकि यहां लोग पार्टी करने के बाद अपने-अपने देशों में वापस जा रहे हैं और कोरोना फैला रहे हैं. दुबई में खासतौर पर नए साल के समय कई लोग कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो किए बिना ही पार्टी करते दिखे थे. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)
दुबई के रिलैक्स रवैये के चलते कई देशों में कोरोना वायरस केसों में वृद्धि देखने को मिली है. इजरायल के प्रशासन ने कहा था कि दुबई से लौटने वाले 900 यात्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे जिसके चलते अब तक इन लोगों के द्वारा 4000 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसके अलावा फिलीपींस और डेनमार्क जैसे देशों ने भी कहा था कि नए साल के मौके पर यूएई से लौटे कई लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि अब दुबई का प्रशासन इस मामले में तेजी दिखा रहा है. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)