दुबई की राजकुमारी लतीफा का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने ही देश में बंधक बनाकर रखा जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो साल 2019 में लतीफा की बेस्ट फ्रेंड टीना ने शूट किए हैं. साल 2018 में लतीफा ने अपनी बेस्ट फ्रेंड टीना के साथ सऊदी अरब से भागने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें पकड़ कर वापस दुबई लाया गया था और इसके बाद से ही वे लापता चल रही थीं.
अब इस मामले में टीना ने इंग्लैंड की क्वीन को ओपन लेटर लिखा है. द मेल में लिखे गए इस ओपन लेटर में रानी एलिजाबेथ से गुहार लगाई है कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अपने दोस्त और सऊदी अरब के राजा शेख मोहम्मद अल-मकतूम से पता लगाएं कि लतीफा और उनकी बड़ी बहन आखिर कहां हैं और उन्हें किस हाल में रखा जा रहा है.
उन्होंने अपने इस ओपन लेटर में लिखा कि मैं इस पत्र के सहारे आपसे रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि आप शेख मोहम्मद के साथ अपने मधुर रिश्तों के बल पर उनसे लतीफा और उनकी बड़ी बहन शम्सा की आजादी की बात करें या कम से कम हमें कम से कम इस बात का सबूत मिल जाए कि वे दोनों जिंदा हैं और सही-सलामत भी हैं.
इस लेटर में आगे लिखा था कि आपके देश का मानवाधिकारों को लेकर काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है और चूंकि आप न्याय और आजादी को महत्व देती हैं, ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि इस मामले में आपकी दखलअंदाजी के बाद हमें काफी सकारात्मक चीजें देखने को मिल सकती हैं और इन दो महिलाओं की परेशानी खत्म होने में भी मदद हो सकती है.
बता दें कि इससे पहले साल 2000 में लतीफा की बड़ी बहन शम्सा ने भी सऊदी अरब छोड़ कर जाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें साल कैम्ब्रिज से उठा लिया गया था. उस समय शम्सा की उम्र 18 साल थी और उसके बाद से ही वे लापता चल रही हैं. वही टीना साल 2010 से ही लतीफा की दोस्त रही हैं. उन्हें मार्शल आर्ट्स इंस्ट्रक्टर के तौर पर लतीफा के लिए रखा था. दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई और दोनों ने सात-आठ साल तक वहां से निकलने की प्लानिंग की थी.
इसके बाद टीना और लतीफा ने साल 2018 में सऊदी अरब से भाग भी गए थे लेकिन उन्हें भारत में पकड़ लिया गया था. गौरतलब है कि यूएन ने पिछले हफ्ते ही लतीफा की सुरक्षा के प्रूफ सऊदी अरब की रॉयल फैमिली से मांगे थे. इस पर जवाब देते हुए रॉयल फैमिली ने कहा था कि उसका ख्याल रखा जा रहा है लेकिन इस मामले में किसी तरह के सबूत मुहैया नहीं कराए गए हैं. (सभी फोटो सोर्स: Social Media)