scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी

छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 1/15
दुबई के शासक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल माक्तूम ने अपनी पत्नी प्रिसेंज हया बिंत अल हुसैन की 'बेवफाई' को लेकर एक कविता के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है.
छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 2/15
दुबई शासक की पत्नी हया, जॉर्डन के दिवंगत राजा की बेटी हैं और वर्तमान में उनके भाई जॉर्डन के शासक हैं. वह इसी सप्ताह अपने पति को छोड़कर अपने बेटे जायेद (7) और बेटी अल जालिला (11) को लेकर यूरोप भाग गई हैं.
छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 3/15
डेली बीस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हया ने जर्मनी में एसाइलम में शरण मांगी है और सूत्रों के मुताबिक उनके आवेदन को स्वीकार भी कर लिया गया है.

Advertisement
छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 4/15
हालांकि, हया ने यूके में भी रहने के लिए गुहार लगाई है क्योंकि वह लंदन में ही रहना चाहती हैं. कहा जा रहा है कि वर्तमान में वह लंदन की एक गोपनीय जगह पर ही छिपकर रह रही हैं.
छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 5/15
पिछले साल दुबई शेख राशिद की बेटी राजकुमारी शेख लतीफा ने भी दुबई से भागने की असफल कोशिश की थी. लतीफा को समुद्री मार्ग पर भारत ने पकड़ लिया था और उन्हें यूएई को सौंप दिया था. उससे पहले, एक यूट्यूब वीडियो में उसने अपने पिता की आलोचना की थी और बताया था कि उन पर कितनी पाबंदियां लगी हुई हैं.

छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 6/15
69 वर्षीय बिन राशिद एक कवि भी हैं और परिवार या राज्य के खास मौकों पर वह लिखते रहे हैं. भले ही उनकी काव्यात्मक क्षमता अच्छी ना हो लेकिन यूएई की दुनिया में उनकी कविताओं की आलोचना करने की हिम्मत कोई नहीं रखता है.
छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 7/15
दुबई के सुल्तान ने जो नई कविता लिखी है, उसमें अपनी पत्नी के खिलाफ उनका गुस्सा साफ नजर आ रहा है.

छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 8/15
उन्होंने ये कविता अरबी भाषा में लिखी है. इस कविता के शीर्षक का अंग्रेजी अनुवाद है- “You Lived and You Died”. कविता में शेख ने पत्नी से मिले धोखे पर गुस्सा जाहिर किया है.

छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 9/15
उन्होंने लिखा, "बेवफा, तुमने सबसे कीमती भरोसे को तोड़ दिया और तुम्हारा खेल अब सामने आ गया है. तुम्हारे झूठ बोलने के दिन खत्म हो गए और अब ये मायने नहीं रखता है कि हम क्या थे और तुम क्या हो."
Advertisement
छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 10/15
कविता के अंत में राशिद ने लिखा, अब मेरी जिंदगी में तुम्हारी कोई जगह नहीं रह गई है, तुम जिसके पास जाना चाहती हो, जाओ. मुझे अब फर्क नहीं पड़ता कि तुम जिंदा हो या मर गई.
छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 11/15
जब डेली बीस्ट ने एक सूत्र से पूछा कि क्या कविता का अनुवाद खराब है तो उसने जवाब दिया कि सुल्तान की अरबी भाषा की मूल कविता और भी खराब है. सूत्रों का कहना है कि राशिद को उनके बड़े बेटे ने ही कविता लिखने के लिए प्रेरित किया है. वह उनकी पहली पत्नी के बेटे हैं और वे हया को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. हया से शादी करने के बाद राशिद ने अपनी दूसरी बीवियों को लगभग छोड़ ही दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशिद की सात बीवियां और 23 बच्चे हैं.


छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 12/15
इसी महीने शेख और हया के रिश्ते पर सवाल खड़े हो गए थे जब ब्रिटिश रेस मीटिंग रॉयल एस्कॉट के दौरान हया अपने पति से दूर-दूर नजर आई थीं.

बाद में रिपोर्ट्स सामने आईं कि दुबई शेख राशिद, अबूधाबी के शासक मोहम्मद बिन जायेद और यूएई के राष्ट्रपति (दुबई यूएई का ही हिस्सा है) ने एस्कॉट से पहले जर्मनी में अचानक एक मुलाकात की थी. सूत्रों का कहना है कि हया की समस्या का समाधान निकालने के लिए यह मीटिंग हुई थी.
छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 13/15
वैसे तो अब ये उम्मीद कम ही है कि हया दुबई फिर से वापस लौटेंगी, ऐसे में बिन राशिद अब हया से कानूनी तौर पर तलाक लेने का कदम उठा सकते हैं. शायद अब वह अपनी पत्नी को यूएई वापस लाने के लिए कोई लड़ाई नहीं लड़ेंगे.

इसे इस बात का संकेत भी माना जा रहा है कि क्षेत्र में यूएई की ताकत घटती जा रही है और वह जॉर्डन के साथ रिश्ते में प्रोपेगैंडा वॉर नहीं चाहते हैं जहां हया और उनके परिवार को राष्ट्रीय आइकॉन माना जाता है.
छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 14/15
यूएई और जॉर्डन के बीच रिश्ते मजबूत हैं. उदाहरण के तौर पर, कतर के खिलाफ जब यूएई ने प्रतिबंधों को घोषणा की तो जॉर्डन ने भी साथ दिया. सूत्रों का कहना है कि हया अपने परिवार को बचाने के लिए यूरोप भाग गई हैं ताकि उनके परिवार पर यूएई का दबाव डालकर उन्हें वापस ना लाया जा सके.
छोड़कर भाग गई पत्नी तो दुबई के सुल्तान ने कविता में सुनाई खरी-खोटी
  • 15/15
हालांकि, इस मामले के बाद दुबई की सत्ता से राशिद को बाहर किया जा सकता है. कई अमीराती उन्हें युवा क्राउन प्रिंस के पक्ष में गद्दी से उतरते हुए देखना चाहते हैं. उन्हें उम्मीद है कि युवा प्रिंस के नेतृत्व में अमीरात की जीडीपी सुधरेगी और सफलता की नई कहानी लिखी जा सकती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement