इस गांव का
नाम करैया राख है, यहां करीब 200 से ज्यादा परिवार कच्चे मकान में रहते
हैं. जबकि गांव के लोग सभी तरह से संपन्न हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होने
के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं गांव में उपलब्ध हैं. यहां लोग कृषि पर
निर्भर हैं और यहां पर सभी के पास ट्रैक्टर, कार और टू व्हीलर वाहन
हैं.