जिले में मुस्कुरा ब्लॉक के गहरौली गांव के रहने वाले किसान शिव नारायण तिवारी का इलाहाबाद बैंक की इमिलिया शाखा में बैंक खाता है. इस किसान की बेटी की शादी होनी है, इसलिये उसने अपने खाते से एक लाख रुपया निकाला था. उसे 5, 5 सौ रुपयों की दो गड्डियां दी गयी थी जिन्हें लेकर किसान घर चला गया.