scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Madhubani: भक्तों ने नम आखों से दी मां दुर्गा को विदाई, पोटली में भरकर दिया ये सामान

भक्तों ने नम आखों से दी मां दुर्गा को विदाई (फोटो आजतक)
  • 1/5

मधुबनी जिले में मां दुर्गा को नाम आंखों से विदाई दी गई. इस दौरान पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया. दुर्गा विसर्जन के दौरान हजारों श्रद्धालु उनके पीछे-पीछे चल रहे चलते हुए नजर आए. जिन रास्तों से दुर्गा की प्रतिमा गुजरी उन रास्तों को मधुबनी पेंटिंग और रंग, अबीर और गुलाल से सजाया गया.

(इनपुट- अभिषेक कुमार झा)

भक्तों ने नम आखों से दी मां दुर्गा को विदाई (फोटो आजतक)
  • 2/5

विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया गया. जिस प्रकार बेटियां अपनी ससुराल से मायके घूमने आती हैं और कुछ दिन बिताने के बाद वापस अपने घर यानी अपने ससुराल चली जाती हैं. उसी प्रकार मां दुर्गा भी अपने मायके यानी इस धरती पर आती हैं और 9 दिन के बाद फिर से अपने घर चली जाती हैं. 

Photo: Subir Halder
  • 3/5

मिथिला में बेटियों को विदा करते समय उन्हें कुछ खाने-पीने का सामान और अन्य प्रकार की भेंट भी देने की परंपरा है, इसलिए विसर्जन के समय एक पोटली में मां दुर्गा के साथ भी श्रृंगार का सारा सामान और खाने की चीजें रख दी जाती हैं.

Advertisement
भक्तों ने नम आखों से दी मां दुर्गा को विदाई (फोटो आजतक)
  • 4/5

दुर्गा जी की मूर्ति के साथ सामानों की पोटली का रिवाज काफी खास है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि देवलोक तक जाने में उन्हें रास्ते में कोई तकलीफ न हो.

भक्तों ने नम आखों से दी मां दुर्गा को विदाई (फोटो आजतक)
  • 5/5

नगर के बाटा चौक स्थित गिलेशन वाली मैया और आरके कॉलेज स्थित भगवती स्थान दुर्गा मंदिर की प्रतिमा आज विसर्जन के लिए निकली तो श्रद्धालुओं की आंखे नम हों गईं.

Advertisement
Advertisement