उधर पूरे इलाके में यह मामला कौतुहूल का विषय बना हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि घड़ा काफी देर तक खेत में पड़ा रहा. इसी बीच जब बारिश
हुई तो घड़े में लगी मिट्टी हट गयी और वह स्पष्ट दिखने लगा. गांव के कई
लोगों ने घड़े को देखा, लेकिन भूत प्रेत लगने के भय से घड़ा को किसी ने नहीं
छुआ.