scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एशिया और अफ्रीका की धूल से तेजी से पिघल रही हिमालय की बर्फ, वैज्ञानिक चिंतित

धूल की वजह से हिमालय पर तेजी से पिघल रही है बर्फ
  • 1/5

एशिया और अफ्रीकी क्षेत्रों में ज्यादा प्रदूषण और धूल की वजह से हिमालय की बर्फ तेजी से पिघल रही है. एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है. शोध में बताया गया है कि पश्चिमी हिमालय में ऊंचे पहाड़ों पर उड़ने वाली धूल बर्फ के तेजी से पिघलने के प्रमुख कारकों में से एक है.

धूल की वजह से हिमालय पर तेजी से पिघल रही है बर्फ
  • 2/5

नेचर क्लाइमेट चेंज में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार, बर्फ से ढके हिमालय के पहाड़ों के ऊपर उड़ने वाली धूल, बर्फ के पिघलने की प्रक्रिया को तेज कर सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि धूल सूरज की रोशनी को अवशोषित कर सकती है और बाद में आसपास के क्षेत्र को गर्म कर सकती है.

धूल की वजह से हिमालय पर तेजी से पिघल रही है बर्फ
  • 3/5

अध्ययन में सामने आया है कि अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों से सैकड़ों मील की दूरी पर उड़ने वाली धूल और बहुत अधिक ऊंचाई पर उतरने से इसका हिमालयी क्षेत्र की बर्फ गलन की प्रकिया पर व्यापक प्रभाव पड़ता है. शोध में यह दावा करने वाले यूं कियान, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी के पैसिफिक नॉर्थवेस्ट नेशनल लेबोरेटरी में वायुमंडलीय वैज्ञानिक हैं.

Advertisement
धूल की वजह से हिमालय पर तेजी से पिघल रही है बर्फ
  • 4/5

उन्होंने कहा है कि तेजी से पिघलने वाली ध्रुवीय बर्फ की चोटियां चिंता का विषय हैं, नियमित बर्फ पिघलना भी प्राकृतिक पारिस्थितिकी का हिस्सा है. ग्लेशियर से जो मीठा पानी बहकर नीचे उतरता है वही नदियों में प्रवाहित होते हैं. यह सामान्य स्नोमेल्ट प्रक्रिया के परिणामस्वरूप होता है. एक अनुमान के मुताबिक दक्षिण पूर्व एशिया के लगभग 700 मिलियन लोग अपनी मीठे पानी की जरूरतों के लिए हिमालय की बर्फ पर निर्भर हैं.

धूल की वजह से हिमालय पर तेजी से पिघल रही है बर्फ
  • 5/5

गंगा, ब्रह्मपुत्र, यांग्त्ज़ी, और हुआंग सहित भारत और चीन की प्रमुख नदियां हिमालय से ही उत्पन्न होती हैं. इसलिए, इस तरह के अध्ययनों का विश्लेषण करना महत्वपूर्ण है कि इन क्षेत्रों में स्नोमेल्ट पहले जैसा है या नहीं और अगर इसमें बदलाव हुआ है तो यह क्यों हुआ है.

Advertisement
Advertisement