ओलंपिक गेम्स में दुनिया भर के सबसे बेहतरीन एथलीट्स पहुंचते हैं. खेलों के इस महाकुंभ के दौरान कई हैरतअंगेज क्षण भी देखने को मिलते हैं जो स्पोर्ट्स फैंस के लिए यादगार लम्हों में शुमार हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब नीदरलैंड्स की एक एथलीट रेस के दौरान नीचे गिर गई लेकिन वह उठी और रेस जीतने में कामयाब रही.
नीदरलैंड्स की लॉन्ग डिस्टैंस रनर सिफान हसन फाइनल लैप में केन्या की एडिना जेबिटोक के पैरों में उलझ गई थी. इसके चलते दोनों लड़खड़ा कर गिर गए. इसके चलते हसन रेस कर रही बाकी एथलीट्स से 30 मीटर पीछे रह गई थी और अभी लगभग 380 मीटर का ट्रैक हसन को कवर करना था.
हालांकि 1500 मीटर वर्ल्ड चैंपियन एथलीट ने इस हादसे को अपने पर हावी नहीं होने दिया. गिरने के तुरंत बाद वह उठी और उसने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी. हसन के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलिया की जेसिका हल और अमेरिका की एथलीट एल पुरियर सेंट पिएर थीं. हालांकि हसन ने दोनों को पछाड़ दिया.
इथोपिया में जन्मीं हसन ने 4 मिनट और 5 सेकेंड्स में ये रेस पूरी की थी. इस जीत के साथ ही हसन ने 1500 मीटर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हसन 1500 मीटर के अलावा 5000 मीटर और 10 हजार मीटर रेस के लिए भी कंपीट कर रही हैं.
पूर्व ब्रिटिश 100 मीटर चैंपियन जीनेट क्वाक्ये ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा कि उनके गिरने की वजह से थोड़ा पैनिक हुआ था. अगर वे गिरती नहीं तो वे बेहद आराम से जीतने जा रही थीं लेकिन इसके बाद उन्हें जीतने के लिए ज्यादा प्रयास करने पड़े. हालांकि इस त्रासदी के बाद भी जीत जाना दर्शाता है कि हसन एक वर्ल्ड क्लास एथलीट हैं.
हसन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कई फैंस ने हसन के प्रयास की काफी तारीफ की. एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा कि सिफन हसन एक लेजेंड हैं. मैंने इससे पहले कभी 1500 मीटर रेस में किसी का इतना जुझारू प्रदर्शन नहीं देखा. गिरने के बाद तेजी से अपने आपको संभालना और जीतना वाकई काबिले तारीफ है.
सभी फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स
This is an incredible recovery by the #Netherlands’ Sifan #Hassan who fell down with a lap to go in the 1500m, got up, and won her heat.
— Paul Almeida (@AzorcanGlobal) August 2, 2021
pic.twitter.com/oA1OFFeAct