7. साफ आकाश, पानी और सही मात्रा में धूप
धरती से आपको साफ आसमान दिखता है. सही मात्रा में पानी है जिसका हर तरह से उपयोग करते हैं. संतुलित मात्रा में धूप मिलती है जीवन को आगे बढ़ाने के लिए. शनि ग्रह (Saturn) के दूसरे सबसे बड़े चंद्रमा टाइटन पर भी झीलें हैं. बादल हैं. बारिश होती हैं. नदियां हैं. बहुत कुछ धरती जैसा ही है लेकिन वहां ऑक्सीजन नहीं है. फिर आप सोचेंगे कि फिर ये सब कैसे मौजूद हैं वहां. वहां झीलें, बादल, नदियां, बारिश सब कुछ तरल मीथेन के हैं. यानी हमारी धरती फिर सही निकली इस मामले में भी. (फोटोः NASA)