scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

धरती पर मौजूद यह झील खोल सकती है मंगल ग्रह पर जिंदगी का राज!

salda lake
  • 1/5

एक तरफ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, मार्स पर भेजे गए अपने Perseverance रोवर के जरिए लाल ग्रह पर प्राचीन काल में जीवन की मौजूदगी की जानकारी जुटा रही है, दूसरी ओर, कुछ वैज्ञानिक धरती पर मौजूद एक तालाब के जरिए मंगल ग्रह को समझने की कोशिश कर रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खास झील तुर्की में स्थिति है. (फोटो- रॉयटर्स) 

salda lake
  • 2/5

नासा का कहना है कि तुर्की की सालडा झील में मिले मिनरल्स और पत्थर, मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर (Jezero Crater) के पास मिले चट्टानों से सबसे अधिक मिलते जुलते हैं. बता दें कि मंगल ग्रह पर मौजूद Jezero Crater ही वह जगह है जहां पर नासा के Perseverance रोवर की लैंडिंग कराई गई है. ऐसा समझा जाता है कि Jezero Crater पर पहले काफी पानी हुआ करता था. (फोटो- रॉयटर्स) 
 

salda lake
  • 3/5

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सालडा झील से जुटाई गई जानकारी, मंगल ग्रह पर प्राचीन काल में मौजूद जीवन को समझने में मदद कर सकती है. नासा के अधिकारी थॉमस जरबचेन ने बताया कि हमारे सीखने और समझने के लिए सालडा झील एक महत्वपूर्ण चीज साबित हो सकती है. (फोटो- रॉयटर्स) 

Advertisement
salda lake
  • 4/5

असल में अमेरिका और तुर्की के वैज्ञानिकों ने 2019 में ही सालडा झील के कुछ हिस्सों पर रिसर्च की थी. नीले पानी और सफेद बीच की वजह से सालडा झील को तुर्की का मालदीव भी कहा जाता है. (फोटो- रॉयटर्स) 

salda lake
  • 5/5

अब वैज्ञानिक सालडा झील के तलछट से मिले कार्बोनेट मिनरल्स की तुलना मंगल ग्रह पर मिले पत्थरों से करेंगे. वैज्ञानिकों का मानना है कि सालडा झील का निर्माण, बड़े आकार के टीले के टूटने और माइक्रोब्स की मदद से हुआ था. (फोटो- रॉयटर्स) 
 

Advertisement
Advertisement