मिजोरम में बीते 12 घंटे में आए दो भूकंप ने वहां भारी कहर बरपाया है. भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि मकानों में दरार आ गई. इसके अलावा कई दफ्तरों को भी नुकसान पहुंचा है जबकि एक चर्च की छत भी टूट गई है.
2/6
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने बताया कि भूकंप आने के बाद स्थानीय स्तर पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है.
3/6
स्थानीय प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक इलाके का दौरा कर नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं. सरकार के मुताबिक अभी तक इस भूकंप की वजह से किसी की जान जाने की खबर नहीं है.
Advertisement
4/6
भूकंप आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने फोन के जरिए राज्य का हाल जाना. मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने इसके लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया.
5/6
बता दें कि मिजोरम में सोमवार को सुबह 4:10 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र चम्फाई में था.
6/6
उत्तर-पूर्वी भारत में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रविवार को 6 बजे के करीब मणिपुर में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था. अब तक किसी भी तरह के जान-माल की क्षति नहीं हुई है.