ये है इक्वाडोर (Ecuador) के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो (President Lenin Moreno). इन्होंने इक्वाडोर के गुआयाक्विल शहर में आयोजित इकोनॉमिक्स कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यौन शोषण का आरोप हमेशा ही बुरे दिखने वाले आदमियों के लिए ज्यादा खतरनाक होता है. जबकि, खूबसूरत दिखने वाले आदमियों के लिए यह खतरा कम रहता है.