जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नगर निगम
की टीम मुसाखेड़ी इलाके में खड़े हुए ठेलों पर कार्रवाई करने पहुंची थी. इस
दौरान हड़बड़ाहट में ठेला लेकर भाग रहे बच्चे से उसका ठेला पलट गया. इसके
बाद विवाद की स्थिति बन गई. बच्चे ने ठेला गिराने के पीछे नगर निगम
कर्मियों को आरोपी बताया, उधर नगर निगम अधिकारियों ने भी इस मामले पर सफाई
दी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
यहां देखें वीडियो...