14 अगस्त को जयपुर में 7.36 इंच बारिश हुई जिसकी वजह से अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में 5 फीट पानी भर गया. इस म्यूजियम के बेसमेंट की गैलरी में रखी 2400 साल पुरानी ममी के 4 फीट ऊंचे बॉक्स तक पानी पहुंच गया. कर्मचारियों ने शीशे को तोड़कर ममी को बाहर निकाला. अच्छी बात यह थी कि ममी काफी ऊंचाई पर शीशे में पैक करके रखी हुई थी.
(Photo credit: Nikhil Sharma)