scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कल सुबह से वीकेंड तक धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स, नासा का अलर्ट

कल सुबह से वीकेंड तक धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स, नासा का अलर्ट
  • 1/9
कल सुबह यानी 5 जून की सुबह से लेकर इस वीकेंड के अंत तक धरती के बगल से कई एस्टेरॉयड निकलने वाले हैं. इनमें कुछ छोटे हैं. लेकिन कुछ स्टेडियम के आकार के भी हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि इनमें से 8 नीयर अर्थ ऑबजेक्ट्स (NEO's) धरती के बगल से 5 जून की सुबह से लेकर अगले वीकेंड के अंत तक कई एस्टेरॉयड निकलने वाले हैं. (फोटोः NASA)
कल सुबह से वीकेंड तक धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स, नासा का अलर्ट
  • 2/9
नासा के सेंटर फॉर नीयर अर्थ ऑबजेक्टस स्टडीज (CNEOS) ने बताया है कि 5 जून की अलसुबह 4.44 बजे एस्टेरॉयड 2020केएन5 धरती के बगल से गुजरेगा. इसका व्यास करीब 24 से 54 मीटर के बीच है. यह 12.66 किलोमीटर प्रति सेकेंड यानी 45,576 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा. यह धरती के बगल से करीब 61 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा. (फोटोः NASA)
कल सुबह से वीकेंड तक धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स, नासा का अलर्ट
  • 3/9
5 जून को शाम 5.41 बजे एस्टेरॉयड 2020 केए6 धरती से 44.13 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. इसका व्यास करीब 28 मीटर है. यह धरती के बगल से करीब 41,652 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से निकलेगा.  (फोटोः NASA)
Advertisement
कल सुबह से वीकेंड तक धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स, नासा का अलर्ट
  • 4/9
इसके बाद 6 जून को भारतीय समयानुसार सुबह करीब 8.50 बजे के आसपास एस्टेरॉयड 2002 एनएन4 धरती के बगल से गुजरेगा. इसकी धरती से दूरी होगी करीब 51 लाख किलोमीटर. यह धरती के बगल से 40,140 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से निकलेगा. इस एस्टेरॉयड का व्यास 570 मीटर है. यानी पांच फुटबॉल मैदान के बराबर. (फोटोः NASA)
कल सुबह से वीकेंड तक धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स, नासा का अलर्ट
  • 5/9
6 जून को ही शाम 4.30 बजे के आसपास 2020 केओ1 नाम का एस्टेरॉयड भी धरती के बगल से निकलने वाला है. यह धरती से 50.93 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा. इसकी गति 21,930 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इसका आकार बहुत बड़ा नहीं है. इसका व्यास यह 26 मीटर से लेकर 59 मीटर हो सकता है. (फोटोः NASA)
कल सुबह से वीकेंड तक धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स, नासा का अलर्ट
  • 6/9
6 जून को ही रात 11.08 बजे के करीब एस्टेरॉयड 2020केक्यू1 निकलेगा. इसका व्यास होगा 36 से 81 मीटर के बीच हो सकता है. यह धरती से 51.23 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलने वाला है. इसकी गति 53,748 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. (फोटोः NASA)
कल सुबह से वीकेंड तक धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स, नासा का अलर्ट
  • 7/9
6 जून को देर रात करीब पौने एक बजे धरती से करीब 14.31 लाख किलोमीटर दूर से एस्टेरॉयड 2020एलए गुजरेगा. इसका व्यास करीब 24 से 53 मीटर के बीच है. इसकी गति 55,584 किलोमीटर प्रति घंटे है. (फोटोः NASA)

कल सुबह से वीकेंड तक धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स, नासा का अलर्ट
  • 8/9
इसके बाद 7 जून को दोपहर 12.03 बजे धरती के बगल से एस्टेरॉयड 2020केए7 निकलेगा. यह धरती से करीब 14.67 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. इसका व्यास 23 से 51 मीटर के बीच होगा. इसकी गति 26,424 किलोमीटर प्रति घंटा है. (फोटोः NASA)
कल सुबह से वीकेंड तक धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स, नासा का अलर्ट
  • 9/9

7 जून को ही दोपहर 12.45 बजे पृथ्वी के बगल से एस्टेरॉयड 2020 केके3 गुजरेगा. यह धरती से करीब 68.02 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. इसका व्यास 22 मीटर से 49 मीटर के बीच हो सकता है. इसकी गति 42,876 किलोमीटर प्रतिघंटा है. (फोटोः NASA)
Advertisement
Advertisement
Advertisement