नासा के सेंटर फॉर नीयर अर्थ ऑबजेक्टस स्टडीज (CNEOS) ने बताया है कि 5 जून की अलसुबह 4.44 बजे एस्टेरॉयड 2020केएन5 धरती के बगल से गुजरेगा. इसका व्यास करीब 24 से 54 मीटर के बीच है. यह 12.66 किलोमीटर प्रति सेकेंड यानी 45,576 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा. यह धरती के बगल से करीब 61 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा. (फोटोः NASA)