scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

8 साल की बच्ची बूढ़ी होकर मर गई...ये कैसी बीमारी?

8 साल की बच्ची बूढ़ी होकर मर गई...ये कैसी बीमारी?
  • 1/6
हैरतअंगेज है. जब आप ये सुनें कि कोई बच्ची जो सिर्फ 8 साल की हो और वो बूढ़ी हो चुकी हो. उसकी उम्र पूरी हो चुकी हो और उसकी मौत हो जाए. ऐसा हुआ है यूक्रेन में. यहां एक 8 साल की बच्ची बचपन में ही बूढ़ी हो गई और उसका निधन हो गया. (फोटोः Volyn Regional Children Medical Complex)
8 साल की बच्ची बूढ़ी होकर मर गई...ये कैसी बीमारी?
  • 2/6
इस बच्ची का नाम है अन्ना साकीडोन (Anna Sakidon). इस प्यारी सी बच्ची की असल उम्र तो मात्र 8 साल ही थी लेकिन इसे एक ऐसी बीमारी ने जकड़ लिया जिसने इसे बूढ़ा बना दिया. इतना बूढ़ा कि इसकी उम्र पूरी हो गई. अन्ना साकीडोन (Anna Sakidon) इस बीमारी से मरने वाली दुनिया की सबसे युवा है. (फोटोः Volyn Regional Children Medical Complex)
8 साल की बच्ची बूढ़ी होकर मर गई...ये कैसी बीमारी?
  • 3/6
इस बीमारी का नाम है प्रोजेरिया (Progeria). इस दुर्लभ जेनेटिक बीमारी से शरीर के सभी अंग धीरे-धीरे बूढ़े होने लगते हैं. अंत में सारे अंग काम करना बंद कर देते हैं. इस बीमारी के बारे में बॉलीवु़ड फिल्म पा (Paa) में बखूबी दिखाया गया था. इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने प्रोजेरिया पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया था.
Advertisement
8 साल की बच्ची बूढ़ी होकर मर गई...ये कैसी बीमारी?
  • 4/6
प्रोजेरिया से इस समय पूरी दुनिया में सिर्फ 160 लोग बीमार हैं. अन्ना साकीडोन (Anna Sakidon) की मौत तो 8 साल की उम्र में ही हुई है. लेकिन प्रोजेरिया की वजह से उसकी उम्र लगभग 80 साल हो चुकी थी. उसकी वजन 7 किलोग्राम हो गया था. अंत में उसके सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. (फोटोः Volyn Regional Children Medical Complex)
8 साल की बच्ची बूढ़ी होकर मर गई...ये कैसी बीमारी?
  • 5/6
अन्ना साकीडोन (Anna Sakidon) की मां इवाना ने कहा कि मैं अपनी बच्ची को खो चुकी हूं. मैं उसके लिए कुछ भी करने को तैयार थी. लेकिन मैं उसे बचा नहीं सकी. (फोटोः Volyn Regional Children Medical Complex)
8 साल की बच्ची बूढ़ी होकर मर गई...ये कैसी बीमारी?
  • 6/6
अन्ना साकीडोन (Anna Sakidon) का इलाज करने वाली डॉक्टर नादेहदा कैटामैन ने कहा कि अन्ना साकीडोन बेहतरीन बच्ची थी. उसका पूरा इलाज बचपन से वोलीन रीजनल चिल्ड्रन मेडिकल कॉम्प्लेक्स में चल रहा था. हम उसे बचा नहीं पाए. (फोटोः Volyn Regional Children Medical Complex)
Advertisement
Advertisement