इस बच्ची का नाम है अन्ना साकीडोन (Anna Sakidon). इस प्यारी सी बच्ची की असल उम्र तो मात्र 8 साल ही थी लेकिन इसे एक ऐसी बीमारी ने जकड़ लिया जिसने इसे बूढ़ा बना दिया. इतना बूढ़ा कि इसकी उम्र पूरी हो गई. अन्ना साकीडोन (Anna Sakidon) इस बीमारी से मरने वाली दुनिया की सबसे युवा है. (फोटोः Volyn Regional Children Medical Complex)