scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सास-ससुर ने बहू से मांगा अपने बेटे का स्पर्म, हैरान महिला ने बयां की तकलीफ

in-laws keep asking for sperm 
  • 1/8

पति की मौत के बाद एक महिला अजीब परेशानी में फंस गई है. उसके सास-ससुर चाहते हैं कि वे अपने दिवंगत बेटे के बेटियों और बेटों को गोद में खिलायें, इसके लिए वे विधवा बहू से फ्रीज कराए गए स्पर्म मांग रहे हैं. हालांकि महिला स्पर्म देने की इच्छुक नहीं है. उसने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी को शेयर करते हुए राय मांगी, जिस पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए हैं. हालांकि कुछ लोग महिला के पक्ष में हैं, तो कुछ बुजुर्ग दंपति के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

in-laws keep asking for sperm 
  • 2/8

हर दादा-दादी का सपना होता है कि पोते-पोतियों को खिलाएं. उन पर अपनी सुख-संपत्ति लुटाएं, लेकिन इससे पहले ही बेटे की मौत हो गई. अब बुजुर्ग मां-बाप ने अपनी विधवा बहू से फ्रीज किए गए स्पर्म की मांग रहे हैं. वे चाहते हैं कि बेटा तो नहीं है, लेकिन उसके वंश को वे आगे बढ़ा सकें. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

in-laws keep asking for sperm 
  • 3/8

बेवसाइट मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक विधवा महिला ने सोशल मीडिया साइट रेडिट पर अपनी समस्या शेयर करते हुए लिखा है कि वह अपने दिवंगत पति के स्पर्म सास-ससुर को नहीं देना चाहती है.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
in-laws keep asking for sperm 
  • 4/8

उसने लिखा है कि "जब मेरे पति को कैंसर का पता चला, तो हमने उनके शुक्राणु को फ्रीज कर दिया, ताकि कीमोथेरेपी के बाद भी हम गर्भाधान के माध्यम से बच्चे पैदा कर सकें. पति के इलाज के दौरान उसके सास-ससुर उनके साथ थे. सास-ससुर को पता था कि हम यह कर रहे हैं." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

in-laws keep asking for sperm 
  • 5/8

महिला ने बताया कि दुर्भाग्य से पति का कैंसर सही नहीं हो सका और उनकी 19 जुलाई को उनकी मौत हो गई. पति की मौत के बाद  सास-ससुर ने महिला से पूछा कि क्या वे दिवंगत पति के स्पर्म के साथ गर्भधारण करने की योजना बना रही है, तो महिला ने मना कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

in-laws keep asking for sperm 
  • 6/8

इसके बाद  सास-ससुर ने महिला से दिवंगत पति के स्पर्म को उन्हें देने के लिए कहा, ताकि वे सेरोगेट के माध्यम से दादा-दादी बन सकें. हालांकि उनकी इस तरह की डिमांड से महिला काफी हैरान थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

in-laws keep asking for sperm 
  • 7/8

उसने कहा: "हमने स्पर्म को इसलिए फ्रीज किए थे, क्योंकि हम अपने परिवार को एक साथ आगे बढ़ाना चाहते थे. हालांकि अब इस तरह की मांग के बाद उलझन में फंसी हुई हूं कि सेरोगेट से जन्म के बाद वे इन बच्चों की परवरिश कैसे करेंगे, क्योंकि वे दोनों अपने 60 के दशक में हैं." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

in-laws keep asking for sperm 
  • 8/8

महिला द्वारा रेडिट पर किए गए इस पोस्ट पर अब तक 1600 से अधिक लोगों ने कमेंट किया है, जिसमें कुछ कमेंट महिला के पक्ष में हैं, तो कुछ लोग बुजुर्ग मां बाप के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement