कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं कि उसे देखकर किसी का भी मन प्रसन्न हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी एक गैंडे को दुलार रहा है.
2/5
दरअसल, इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस
वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गले लगाना हमेशा दिल
को गर्म करता है.'
3/5
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक हाथी एक छोटे से
गैंडे को सूंड से दुलराता हुआ दिख रहा है. वे दोनों एक तालाब के किनारे
कीचड़ के पास खड़े हुए हैं. पहले हाथी गैंडे के पास पहुंचता है और उसके बगल
में खड़ा हो जाता है.
Advertisement
4/5
इसके बाद उसे अपने गले लगाना चाहता है. वो गैंडे
पर अपनी सूंड रख देता है. इस दौरान एक और गैंडा वहीं पीछे खड़ा रहता है. इस
वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
5/5
यहां देखें वीडियो...
There is something in a simple hug.... It always warms the heart💓