scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता

अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता
  • 1/12
ब्रिटेन की एक वेबसाइट ने खुलासा किया है कि अमेरिका के सबसे धनी लोगों में शामिल एलन मस्क के पिता के अपनी ही सौतेली बेटी से रिलेशन हैं. सौतेली बेटी ने पिता से ही एक बच्चे को जन्म दिया है. पिता एरोल 72 साल के हैं, जबकि सौतेली बेटी जाना 30 की है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता
  • 2/12
एलन मस्क खरबपति हैं और दुनिया में अपनी दो कंपनियों टेस्ला और स्पेस-एक्स के इनोवेशन के लिए जाने जाते हैं. पिता के अपनी सौतेली बेटी से संबंध की वजह से एलन ने पिता से पिछले कई महीनों से बात नहीं की है.
अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता
  • 3/12
dailymail.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, जब एलन के पिता ने जाना की मां से शादी की थी, तब वह सिर्फ 4 साल की थी. बाद में दोनों का तलाक हो गया था.
Advertisement
अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता
  • 4/12
उधर, एलन से इससे पहले अपने पिता को बुरा और बेहद खराब इंसान बताया था. एलन ने कहा था कि आप जो भी बुरी चीज सोच सकते हैं, वो उन्होंने किया है.

अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता
  • 5/12
इस संबंध की वजह से एलन के परिवार में दिक्कतें आ गई हैं. डेली मेल ने कहा है कि अब एरोल और जाना के बच्चे की उम्र 10 महीने हो चुकी है.
अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता
  • 6/12
वेबसाइट से बातचीत में एलन के पिता एरोल ने कहा कि वो नाममात्र ही जाना की मां को याद कर पाते हैं.
अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता
  • 7/12
एलन और जाना की मां, 18 साल तक साथ रहे थे और दोनों के 2 बच्चे भी हुए थे. कहा जाता है कि तलाक की वजहों में जाना से संबंध भी था.
अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता
  • 8/12
जाना और एलन एक वक्त में साथ भी रहे हैं. जब उन्हें पिता से संबंध का पता चला तो वे काफी परेशान हुए.
अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता
  • 9/12
जाना ने वेबसाइट से बातचीत करने से मना कर दिया. जबकि पारिवारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि जाना का बेटा एरोल का ही है.
Advertisement
अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता
  • 10/12
उधर, जाना की मां हेदी अपनी बेटी को हरसंभव सहायता करने की कोशिश कर रही है.
अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता
  • 11/12
एक पारिवारिक सूत्र ने बताया कि बहुत लोग इस संबंध के बारे में नहीं जानते हैं. लेकिन हम चाहते हैं ये बात बाहर आए.
अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चे के बाप बने खरबपति एलन मस्क के पिता
  • 12/12
एरोल एक सफल कंसल्टिंग इंजीनिर रहे हैं. वे साउथ अफ्रीका के लंगेबान में रहते हैं. डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि वे हीं बच्चे के पिता हैं. वेबसाइट ने दावा किया है कि एरोल ने कहा- 30 साल की गर्लफ्रेंड जाना मुझसे प्रेग्नेंट हुई. वह मेरे बच्चे की मां बनी.
Advertisement
Advertisement