scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Elon Musk की गर्लफ्रेंड की डिजिटल कलाकृति सिर्फ 20 मिनट में बिकी, 42 करोड़ मिले

Elon Musk Girlfriend Digital Artwork sold for 42 Crore
  • 1/8

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की गर्लफ्रेंड और सिंगर ग्रिम्स (Grimes) ने अपने डिजिटल आर्ट कलेक्शन की नीलामी की. ऑनलाइन नीलामी में पूरा कलेक्शन 20 मिनट के अंदर 5.8 मिलियन डॉलर्स यानी 42.40 करोड़ रुपए में बिक गया. ग्रिम्स ने इस कलेक्शन को वॉरनिम्फ (WarNymph) नाम दिया है. इसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे एक एंजेल बच्चा मंगल ग्रह की रक्षा कर रहा है. (फोटोःगेटी)

Elon Musk Girlfriend Digital Artwork sold for 42 Crore
  • 2/8

ग्रिम्स (Grimes) के सभी आर्टवर्क को नॉन फंजिबल टोकंस (NFT) के रूप में बेचा गया. ये उस प्रक्रिया में बेचे जाते है, जिसमें बिटकॉइन जैसे दूसरे डिजिटल एसेट बिकते है. ग्रिम्स ने ब्लॉक पर 10 आकृतियों को 20 मिनट में 42.40 करोड़ रुपए में नीलाम कर दिया. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी. (फोटोःगेटी)

Elon Musk Girlfriend Digital Artwork sold for 42 Crore
  • 3/8

एक डि़जिटिल आर्टवर्क में एक बच्चा बैठा था, जो मंगल ग्रह की रखवाली करते हुए नज़र आ रहा है. ये आकृति विशेष ध्यान आकर्षित कर रही थी. इसे मात्र 10 मिनट में 300,000 डॉलर्स यानी 2.19 करोड़ रुपए में बेच दिया गया. वहीं न्यू बॉर्न 2 NFT को 2.5 मिलियन डॉलर्स यानी 18.28 करोड़ रुपए में रीलिस्ट किया गया. (फोटोःट्विटर/ग्रिम्स)

Advertisement
Elon Musk Girlfriend Digital Artwork sold for 42 Crore
  • 4/8

ऑनलाइन हुई इस नीलामी में डिजिटल आर्टवर्क को देख लोगो ने अंदाजा लगाया कि इस कलाकृति में दिखाया गया बच्चा एलन मस्क और ग्रिम्स का है. इसके बाद ग्रिम्स ने कहा कि ये नियो- जेनिसिस की देवी है. (फोटोःट्विटर/ग्रिम्स)

Elon Musk Girlfriend Digital Artwork sold for 42 Crore
  • 5/8

ग्रिम्स ने निफ्टी गेटवे प्लेटफॉर्म पर NFT के माध्यम से आर्ट के टुकड़ों को बेचा. इस पूरे कलेक्शन को ग्रिम्स ने अपने भाई मैक के साथ काम किया था. ग्रिम्स के भाई मैक पहले भी कई प्रोजेक्ट में उनके पार्टनर रह चुके हैं. (फोटोःगेटी)

Elon Musk Girlfriend Digital Artwork sold for 42 Crore
  • 6/8

अन्य कलाकृतियों में स्पेस में एक बच्चे की पंख लगाई हुई आकृति शामिल थी. कुछ को ग्रिम्स ने अपने नए म्यूजिक के लिए लगाया था. जैसे अर्थ के टुकड़े में ग्रिम्स ने अपने नए गाने rythe, मार्स के टुकड़े में मार्स थीम और डेथ ऑफ ओल्ड में एनहेडोनिया को बनाया गया था. वॉरनिम्फ को इनफिनिट इंफसे के रूप में दिखाया हैं, जहां वो भ्रष्टाचार से संघर्ष करती है. (फोटोःगेटी)

Elon Musk Girlfriend Digital Artwork sold for 42 Crore
  • 7/8

ग्रिम्स ने कहा कि वो NFT संग्रह के लिए ओथ 3rkin नाम का मिथिकल यूनिवर्स क्रिएट करना चाहती है. ये अपनी कमाई का कुछ हिस्सा कार्बन नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन में देना चाहती है, जो कार्बन को कम करने का काम करते हैं. (फोटोःगेटी)

Elon Musk Girlfriend Digital Artwork sold for 42 Crore
  • 8/8

ग्रिम्स में डेथ ऑफ ओल्ड का आखिरी टुकड़ा 400,000 डॉलर्स यानी 2.92 करोड़ रुपए में नीलाम किया. ग्रिम्स के साथ-साथ कई और आर्टिस्ट भी NFT में नीलामी कर चुके है. फरवरी में डिजिटल कॉमिक आर्टिस्ट क्रिस ने नियोन कैट को करीब 600,000 डॉलर्स यानी 4.38 करोड़ रुपए में नीलाम किया. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement