scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Video: दुनिया के तीसरे अमीर, 183 अरब के मालिक, रहते हैं इतने सस्ते घर में

Elon Musk House
  • 1/7

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्‍क (Elon Musk) की लाइफस्टाइल को लेकर लोगों में उत्सुकता रहती है. ऐसे में जब पता चला कि एलन मस्क 37 लाख रुपये के घर (Elon Musk House) में रहते हैं तो लोगों को काफी हैरानी हुई. फोर्ब्स के अनुसार मस्क 183.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया में तीसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स हैं. 

(फोटो- गेटी) 

Elon Musk House
  • 2/7

दरअसल, एलन मस्‍क ने जून महीने में एक ट्वीट किया था, जिसके मुताबिक वो 50 हजार डॉलर (करीब 37 लाख रुपये) के घर में रहते हैं. Elon Musk ने ट्विटर पर कहा था कि वह मूल रूप से टेक्‍सास (Texas) में स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) के बोकाचिका (Boca Chica) में 50 हजार डॉलर के छोटे से घर में रहते हैं. 

(यूट्यूब- स्क्रीनशॉट) 

Elon Musk House
  • 3/7

रिपोर्ट में बताया गया कि एलन मस्क Boxabl के बनाए हुए Casita में रहते हैं, जो कि 375 वर्ग फुट में है और इसकी कीमत 49500 डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये है. बता दें कि Boxabl जल्दी, छोटे और सस्ते घर बनाने के लिए फेमस है. 

(फोटो- गेटी) 

Advertisement
Elon Musk House
  • 4/7

कंपनी (Boxabl) ने पिछले साल एक वीडियो ट्वीट कर बताया था कि उसने एक हाई प्रोफाइल और 'टॉप सीक्रेट' कस्टमर के लिए बोकाचिका में छोटा सा घर बनाया है. तब कंपनी ने इसका एक वीडियो भी जारी किया था, हालांकि कंपनी की ओर से उस समय एलन मस्क के नाम की पुष्टि नहीं की गई. 

(फोटो: यूट्यूब- स्क्रीनशॉट) 

Elon Musk House
  • 5/7

फिलहाल बीते महीने मस्क ने खुद ही इस बात को स्वीकार लिया कि वो Casita में रहते हैं. बता दें कि Casita फोल्ड बॉक्सेज में आते हैं, जहां इन्हें घर की शक्ल देनी होती है, वहां इन्हें अनफोल्ड कर लिविंग हाउस में तब्दील कर दिया जाता है. इन्हें ट्रान्सपोर्ट भी किया जा सकता है. 

(फोटो: यूट्यूब- स्क्रीनशॉट) 

Elon Musk House
  • 6/7

इस अस्थाई घर (Casita) में एक किचन, बाथरूम, लिविंग रूम और बेडरूम होते हैं. इसके अलावा इस हाउस में तमाम तरह की घरेलू सुविधाएं उपलब्ध हैं. Casita हाउस बर्फ, तूफानी हवाओं और बाढ़ का सामना करने में सक्षम हैं. 

(फोटो: यूट्यूब- स्क्रीनशॉट) 

Elon Musk House
  • 7/7

Casita को स्टील, कंक्रीट, फोम इंसुलेशन और लैमिनेटेड पैनलिंग का उपयोग करके घर बनाया जाता है, जिससे ये पर्याप्त मजबूत होते हैं. इसकी बढ़ती लोकप्रियता और Waiting List के बावजूद, कंपनी ने अब तक केवल कुछ ही घर बनाए हैं. वर्तमान में, Casita के लिए करीब 50,000 लोग वेटिंग लिस्ट में हैं. हालांकि, एलन मस्क को घर मिल चुका है. 
 

(फोटो: यूट्यूब- स्क्रीनशॉट) 

Advertisement
Advertisement