विश्व प्रसिद्ध कंपनियों Tesla और SpaceX के सीईओ एलन मस्क की मां माए मस्क (Maye Musk) ने बुधवार को ट्विटर पर एक फोटो शेयर की. शेयर की गई फोटो सभी का दिल छू रही है, क्योंकि इसमें माए मस्क ने अपने बेटे एलन से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया है. वो पुराने दिनों में पढ़ाई में कैसे थे इसकी फोटो पोस्ट की है. उन्होंने बताया कि ज्यादा नंबर आने पर एलन का दोबारा टेस्ट लिया गया था, क्योंकि इतने नंबर किसी के नहीं आते. लेकिन बेटे ने फिर वहीं पोजिशन हासिल की. (फोटोःगेटी)
एलन मस्क की मां फोटो शेयर करते ट्विटर पर लिखती हैं कि जब तुम 17 साल के थे, तब का डायरेक्टर ऑफ इन्फॉर्मेशन से साइन किया हुआ लेटर मिला. इसमें लिखा था कि वो तुम्हारे शानदार ग्रेड्स देख कर अचंभे में थे. तुम्हारा दोबारा से टेस्ट लेना चाहते थे. (फोटोःगेटी)
लेटर में 1989 की डेट लिखी हुई थी जिसमें लिखा था कि मैं ISM से रिक्वेस्ट करता हूं कि एलन का कंप्यूटर एप्टीट्यूड का टेस्ट दोबारा लिया जाए. रिज़ल्ट आउट स्टैंडिंग था. बाद में एलन की मां ने ट्वीट में लिखा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि तुम एक ब्रिलियंट इंजीनियर हो. (फोटोःगेटी)
.@elonmusk I found your computer aptitude test from when you were 17. If I remember correctly, they had to retest you because they had never seen such a high score. No wonder you are such a brilliant engineer. #ProudMom pic.twitter.com/7sGxAvLF4r
— Maye Musk (@mayemusk) March 3, 2021
एलन का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ. एलन की मां कैनेडा की रहने वाली मॉडल और डायटिशियन थीं. पिता साउथ अफ्रीका के थे. 1980 में माता-पिता के तलाक के बाद एलन अपने पिता के साथ रहने लगे. एलन जब 10 साल के थे तभी से उन्होंने कंप्यूटर में अपनी रुचि बना ली. (फोटोःगेटी)