scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मंगल ग्रह पर पहुंचने की दौड़ पर बोले एलन मस्क- कुछ लोगों को तो शहादत देनी होगी

musk red planet plan
  • 1/5

स्पेस एक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि मंगल ग्रह पर पहुंचने की दौड़ में कुछ लोगों को शहादत देनी पड़ सकती है. एलन ने दावा किया है कि अगले 5 सालों में यानी 2026 तक मानव प्रजाति मंगल ग्रह पर कदम रखने में कामयाब रहेगी.

musk red planet plan
  • 2/5

एक्स प्राइज फाउंडेशन फॉर साइंटिफिक डिस्कवरी के चेयरमैन के साथ बातचीत में एलन ने कहा कि मंगल ग्रह की यात्रा के लिए विज्ञापन होने चाहिए कि ये आपकी लाइफ की सबसे खतरनाक यात्रा होने जा रही है और हो सकता है कि आप वापस जिंदा लौटकर भी ना आ पाएं.  

musk red planet plan
  • 3/5

उन्होंने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इस मिशन की शुरुआत में शायद कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है. हालांकि ये भी सच है कि ये मिशन किसी भी इंसान का सबसे बेहतरीन एडवेंचर होगा और ये निश्चित तौर पर एक अद्भुत अनुभव होगा. हालांकि ये सबके लिए नहीं है.

Advertisement
musk red planet plan
  • 4/5

एलन से पूछा गया कि क्या ये मिशन सिर्फ अमीरों को फायदा देने के लिए है? इस पर एलन ने कहा था कि ऐसा नहीं है. इस मिशन के दौरान लोगों को काफी असहज समय का सामना करना पड़ सकता है. शायद आपके पास खाने के लिए अच्छा खाना भी ना हो और शायद आपकी मौत भी हो सकती है. हम इस काम के लिए वॉलन्टियर्स की तलाश करेंगे. 

musk red planet plan
  • 5/5

गौरतलब है कि मस्क ने दिसंबर 2020 में कहा था कि साल 2026 में मंगल ग्रह पर इंसानी कदम होंगे. मस्क का ये दावा काफी आत्मविश्वास से भरा हुआ है जिसके लिए उन्हें कड़े प्रयास करने होंगे क्योंकि इस मामले में नासा ने दावा किया है कि मंगल ग्रह तक इंसानों को पहुंचने में सात साल और यानी 2033 तक इंतजार करना होगा.  (मंगल ग्रह/Getty Images)  

Advertisement
Advertisement