scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इंसानों को अंतरिक्ष में ले जाने वाली कंपनी भारत में भी देगी इंटरनेट, ऐसे करें प्री-बुकिंग

Elon Musk Starlink Satellite Internet in India
  • 1/8

साल 2022 से भारत में एक और इंटरनेट प्रोवाइडर सर्विस देगा. ये कोई ऐसा-वैसा इंसान नहीं है. इसका सपना है इंसानों को मंगल तक ले जाने का. ये हैं एलन मस्क (Elon Musk). एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा छोड़े गए स्टारलिंक्स सैटेलाइट्स के जरिए भारत के कुछ चुनिंदा शहरों को हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस दी जाएगी. इसकी प्री-बुकिंग शुरु हो चुकी है. आइए जानते हैं कि आप कहां से कर सकते हैं इसकी बुकिंग? कितनी फीस देनी होगी? किन शहरों में मिलेगी यह सुविधा? (फोटोःगेटी)

Elon Musk Starlink Satellite Internet in India
  • 2/8

भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट (Starlink Satellite Internet) 2022 में सर्विस देना शुरू कर देगा. स्टारलिंक ने इंटरनेट कनेक्शन के लिए प्री-बुकिंग्स शुरू कर दी है. साथ ही पूरा पैसा रिफंड करने की गारंटी के साथ. अगर आपको स्टारलिंक इंटरनेट चाहिए तो आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से तुरंत प्री-बुकिंग कर सकते हैं. (फोटोःगेटी)

Elon Musk Starlink Satellite Internet in India
  • 3/8

स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट (Starlink Satellite Internet) की प्री-बुकिंग के लिए फिलहाल आपको 99 डॉलर्स यानी करीब 7300 रुपए का पेमेंट करना होगा. आप ये पेमेंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं. फिलहाल स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट (Starlink Satellite Internet) की स्पीड 50 से 150 Mbps है. लेकिन एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में वादा किया था कि साल 2021 के अंत तक स्पीड बढ़कर 300 Mbps हो जाएगी. (फोटोःगेटी)

यहां करें प्री-बुकिंग

Advertisement
Elon Musk Starlink Satellite Internet in India
  • 4/8

एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला इंडिया इस इंटरनेट सर्विस को संभालेगी. लेकिन यह सुविधा भारत में 2022 के किस महीने में शुरू होगी. इसका खुलासा टेस्ला इंडिया या एलन मस्क ने नहीं किया है. लेकिन आप स्टारलिंक की वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग करा सकते हैं. (फोटोःगेटी)

Elon Musk Starlink Satellite Internet in India
  • 5/8

स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट (Starlink Satellite Internet) की सुविधा भारत के सभी शहरों में फिलहाल नहीं मिलेगी. यह सुविधा सिर्फ मेट्रो सिटी के लिए है. इसमें शामिल हैं- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु. कुछ और शहर भी इस सूची में जोड़े जा सकते हैं. लेकिन उससे पहले प्री-बुकिंग की संख्या आदि की जांच की जाएगी. (फोटोःगेटी)

Elon Musk Starlink Satellite Internet in India
  • 6/8

स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट (Starlink Satellite Internet) आपको 7300 रुपए की प्री-बुकिंग राशि पर मिलेगा. अगर आपको कनेक्शन नहीं लेना है तो आप कभी भी पूरा पैसा रिफंड करा सकते हैं. इस राशि से कंपनी आपको स्टारलिंक इक्विपमेंट आपके घर पर इंस्टॉल करेगी. जैसे ही आप पेमेंट करेंगे, तुरंत आपके लोकेशन का एक्सेस रिजर्व कर दिया जाएगा. (फोटोःगेटी)

Elon Musk Starlink Satellite Internet in India
  • 7/8

अब सवाल ये उठता है कि क्या आपको स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट (Starlink Satellite Internet) की सुविधा लेनी चाहिए या नहीं. इसका जवाब ये है कि आप भारत के किस राज्य या शहर में रहते हैं. क्या आपके शहर में भरोसेमंद वायर्ड या वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस है या नहीं. अगर अच्छी ब्रॉडबैंड सर्विस आपके शहर में नहीं है तो स्टारलिंक इंटरनेट में आपको दिक्कत आ सकती है. (फोटोःगेटी)

Elon Musk Starlink Satellite Internet in India
  • 8/8

TRAI के लेटेस्ट डेटा के अनुसार भारत में 2.20 करोड़ से ज्यादा वायर्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन हैं. जबकि, मोबाइल सब्सक्राइबर 115.30 करोड़ से ज्यादा. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत जैसे विकासशील देश में अगर ब्रॉडबैंड कनेक्शन में 10 फीसदी का ग्रोथ हो तो इससे ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी जीडीपी में 1.38 फीसदी का इजाफा होगा. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement