scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चांद को ट्रैफिक लाइट समझ बैठी टेस्ला की कार, ड्राइवर का हुआ ऐसा हाल

tesla car moon
  • 1/8

दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शुमार एलन मस्क स्पेस में अपनी दिलचस्पी के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही वे टेस्ला कारों के चलते भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. इन कारों में एक स्पेशल ऑटो पायलट मोड है जिसके चलते कार चलाने का झंझट ही खत्म हो जाता है. एक वीडियो के वायरल होने के बाद ये कार फिर सुर्खियों में है.

tesla car moon
  • 2/8

दरअसल टेस्ला की कारों में मौजूद सेल्फ-ड्राइविंग फीचर के चलते ये गाड़ी अपने आप चलती है. लेकिन एक वायरल क्लिप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस कार की गड़बड़ी को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इस वीडियो को जॉर्डन नेल्सन नाम के शख्स ने बनाया है. 
 

tesla car moon
  • 3/8

जॉर्डन नेल्सन अमेरिका में रहते हैं और उन्होंने देखा कि उनकी सेल्फ-ड्राइविंग कार टेस्ला बार-बार रुक रही है. नेल्सन ने नोटिस किया कि ये कार बार-बार चांद को येलो लाइट समझकर धीरे हो जा रही थी. इसके बाद नेल्सन ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. 

Advertisement
tesla car moon
  • 4/8

जॉर्डन ने इसके बाद ट्विटर पर इस वीडियो को ट्वीट किया और एलन मस्क को टैग भी किया. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि हाय एलन मस्क, आप शायद अपने टीम के लोगों को बताना चाहेंगे कि कैसे चांद आपकी गाड़ी के ऑटो पायलट सिस्टम को चकमा दे रहा है.

tesla car moon
  • 5/8

उन्होंने इस ट्वीट में आगे लिखा कि इस कार को लग रहा है कि चांद कोई यैलो ट्रैफिक लाइट है और ये बार-बार चांद को येलो सिग्नल समझ धीरे हो जाती है. नेल्सन ने इसके बाद वायरलहॉग के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने हाल ही में इस गाड़ी के फुल सेल्फ ड्राइविंग फीचर्स का सब्सक्रिप्शन खरीदा है. 

tesla car moon
  • 6/8

गौरतलब है कि टेस्ला कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी लोग चाहें तो टेस्ला कंपनी की गाड़ियां खरीदकर हर महीने 199 डॉलर्स देकर फुल सेल्फ ड्राइविंग फीचर्स को सब्सक्राइब कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले लोगों को इस फीचर के लिए कार खरीदते वक्त 10 हजार डॉलर्स देने होते थे. 

tesla car moon
  • 7/8

इस 23 सेकेंड्स के वीडियो में 13 बार येलो लाइट को स्क्रीन पर देखा जा सकता है लेकिन वहां कोई लाइट नहीं है बल्कि सिर्फ पीला चांद था. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि इस कार के एल्गोरिदम के चलते ऐसा देखने को मिला है. इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

tesla car moon
  • 8/8

(सभी फोटो क्रेडिट: getty images)
 

Advertisement
Advertisement