अमेरिका के विस्कोन्सिन प्रांत में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शराब बनाने वाली कंपनी के एक कर्मी ने अपने ही पांच सहकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद उसने खुद सुसाइड कर लिया.
(तस्वीर: सांकेतिक)
2/7
आईएनएस ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि
गोलीबारी की घटना बुधवार को बियर बनाने की कंपनी मोल्सन कूर्स के मिलवाउकी
परिसर में हुई है. इस पूरी घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी है.
(तस्वीर: सांकेतिक)
3/7
रिपोर्ट
के मुताबिक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेविन हेटरस्ले ने अपने
कर्मियों को मेल पर बताया है कि हमलावर कंपनी का 'सक्रिय कर्मचारी' था.
(तस्वीर: सांकेतिक)
Advertisement
4/7
मिलवाउकी
पुलिस विभाग ने कहा कि दोपहर 2.08 बजे गोलीबारी से संबंधित कई फोन कॉल
पुलिस को किए गए. जाव वे मौके पर पहुंचे तो उसे 51 वर्षीय हमलावर समेत छह
शव मिले. पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि पांचों की हत्या के बाद
हमलावर ने खुद को गोली मारी है.
5/7
हालांकि पुलिस विभाग को अभी तक
गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चला है, विभाग ने किसी अन्य मौजूदा खतरे से
इनकार किया है. मामले की जांच कर रही एजेंसियों को मिलवाउकी पुलिस भी
सहायता कर रही है.
6/7
इस पूरे मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड
ट्रंप का भी बयान आया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस प्रेस
रूम में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में घटना पर दुख व्यक्त किया है.
(Photo: File)
7/7
ट्रंप
ने कहा है कि उनके लिए हम दुखी हैं, हम उनके लिए अपनी संवेदनाएं प्रकट
करते है. उन्होंने आगे कहा कि यह भयावह है और हमारी संवेदनाएं विस्कोन्सिन
के लोगों तथा उनके परिजनों के साथ है.