रंग में भंग...आपने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी. कुछ ऐसा ही हुआ पंजाब के तरनतारन में जहां शादी करने मैरेज पैलेस पहुंचे दुल्हा-दुल्हन को बाहर ही रोक दिया क्योंकि अंदर एकदम मिर्जापुर वेबसीरीज स्टाइल में पुलिस और बदमाशों के बीच अचानक गोलीबारी होने लगी. दुल्हा दुल्हन बाहर गाड़ी में बैठकर इंतजार करते रहे और अंदर से गोलियों की आवाज बाहर आती रही. (इनपुट - जगदीप सिंह)
दरअसल पंजाब के तरनतारन में जब एक दुल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों के बाद बाकी कार्यक्रम के लिए हाइवे पर स्थित मैरेज पैलेस माही रिजॉर्ट के बाहर पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया. पुलिस ने पैलेस को चारों तरफ से घेर लिया था क्योंकि अंदर पांच लुटेरे छुपे हुए थे और वो लगातार गोलियां चला रहे थे. इसके जवाब में पुलिस भी फायरिंग कर रही थी.
जब पुलिस लुटेरों का पीछा कर रही थी तो वो भागकर मैरेज पैलेस में छुप गए. उनका पीछा करते-करते पुलिस भी मैरेज पैलेस के अन्दर जा पहुंची और वहां 3 घंटे तक लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ होती रही. तरनतारन के एसएसपी ध्रुमन निंबले खुद घटना स्थल पर पहुंचे और ऑपरेशन का जिम्मा संभाल लिया. आखिरकार पुलिस ने एक बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया जबकि चार अन्य हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इस दौरान 80 राउंड फायरिंग की.
दूसरी तरफ दुल्हा-दुल्हन फूलों से सजी गाड़ी में बाहर बैठकर इंतजार करते रहे और अंदर से गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज आती रही. इस दौरान बाराती मैरेज पैलेस के बाहर टहलते नजर आए.