scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दुनिया भर में पार्टी कराता था ये डीजे, कोरोना काल में वेटर बन कर रहा काम

फैटबॉय स्लिम
  • 1/5

इंग्लैंड के मशहूर म्यूजिशियन, डीजे और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर नॉर्मन कुक कोरोना काल में वेटर का काम कर रहे हैं. कुक का स्टेज नेम फैटबॉय स्लिम है और वे पिछले कई सालों में दुनिया की सबसे मशहूर पार्टियों में डीजे बनकर अपना जलवा बिखेर चुके हैं. हालांकि कोरोना महामारी ने उन्हें अपनी लग्जरी लाइफस्टायल से सिंपल लाइफस्टाइल अपनाने को मजबूर किया है.  
 

फैटबॉय स्लिम
  • 2/5

फैटबॉय स्लिम ने कहा कि कोरोना काल ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा- मुझे घर पर बैठे-बैठे बहुत नेगेटिव ख्याल आ रहे थे और उस समय कुछ भी पॉजिटिव नहीं लग रहा था तब मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं ऐसे ही हालातों में रहा तो मेरी हालत ज्यादा खराब हो जाएगी. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम) 

फैटबॉय स्लिम
  • 3/5

इसके बाद ही कुक ने वेटर बनने का फैसला किया. डेली मिरर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं कॉफी मशीन के साथ बहुत ज्यादा कंफर्टेबल नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक अच्छा वेटर हूं. मैं सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक वेटर का काम संभालता हूं और हर दिन वीकडे पर मौजूद रहता हूं.(फोटो साभार: इंस्टाग्राम) 

Advertisement
फैटबॉय स्लिम
  • 4/5

कुक पिछले सात सालों से इस कैफे के मालिक हैं. कुक मानते हैं कि अपने कैफे में काम करने से वे अपने आपको बिजी रख पाते हैं और उनका मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. उन्होंने कहा कि चूंकि उनका न्यू ईयर सेलेब्रेशन का लाइव स्ट्रीम भी कैंसिल हो चुका है तो वे 1 जनवरी की सुबह काफी फ्रेश महसूस कर रहे होंगे और बाकी दिनों की तरह ही ये दिन भी वे सामान्य तौर पर अपने गेस्ट्स को सर्व कर रहे होंगे. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम) 

फैटबॉय स्लिम
  • 5/5

दुनिया भर में कई प्रतिष्ठित म्यूजिक फेस्टिवल्स में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके कुक ने कहा कि ज्यादातर लोग मुझे पहचान नहीं पाते हैं क्योंकि वे कई बार कोविड की पीपीई किट में भी होते हैं, कई दफा ऐसा भी होता है कि लोग इस परेशानी भरे दौर में सिर्फ अपने ऑर्डर से ही मतलब रख रहे होते हैं और जो थोड़े बहुत लोग मुझे मास्क के पीछे पहचान लेते हैं, वे भी सिर्फ स्माइल करके अपनी बात कह देते हैं. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम) 

Advertisement
Advertisement