scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

UP: पत्नी के जीजा के घर जाने से भड़का पति, सास-ससुर पर उतारा गुस्सा, पहुंचे अस्पताल

attacked on father and mother-in-law
  • 1/7

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ससुराल में आए पति ने पत्नी को जब उसके घर नहीं देखा, तो सास-ससुर पर अपना गुस्सा उतार दिया. उसने दोनों पर कटारी से हमला बोला, जिससे दोनों लोग घायल हो गए. हमले के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. (रिपोर्ट-अमित तिवारी)

attacked on father and mother-in-law
  • 2/7

इटावा शहर के पास थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर गांव में बारेलाल राजपूत और उनकी पत्नी भूरा देवी का परिवार रहता है. उनकी दो बेटियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी प्रीति और छोटी बेटी श्रुति है. बड़ी बेटी प्रीति पत्नी लालू की ससुराल पछायां गांव में है और छोटी बेटी श्रुति पत्नी कमलेश की ससुराल जनपद उन्नाव में है.

attacked on father and mother-in-law
  • 3/7

बारेलाल राजपूत के छोटे दामाद कमलेश को उसके परिवारजनों ने घर से निकाल दिया था, तो वह अपनी ससुराल के पास ही एक घर में रहता है. कमलेश का एक ढाई साल का बेटा भी है. कमलेश मजदूरी करके अपने परिवार का पोषण करता है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
attacked on father and mother-in-law
  • 4/7

घटना बी​ते दिन शनिवार की है, जब वह काम से घर वापस आया, तो पत्नी घर पर नहीं मिली. वह पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल पहुंचा, जहां उसे पता चला, कि पत्नी अपने जीजा के घर गई हुई है. बस इसी बात पर वह गुस्से से आग बबूला हो गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

attacked on father and mother-in-law
  • 5/7

नाराज कमलेश ने सास भूरा देवी पर हमला कर दिया. इस दौरान बचाव में उतरे ससुर बारेलाल राजपूत को भी नहीं छोड़ा. बताया गया है कि उसने कटारी से वार कर उन दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से भाग निकला. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

attacked on father and mother-in-law
  • 6/7

आसपास के लोगों ने घायल भूरा देवी और बारेलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं भूरा देवी की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए सैफई रेफर किया गया है. बारेलाल राजपूत ने थाना सिविल लाइन में दामाद कमलेश की शिकायत की है. 

attacked on father and mother-in-law
  • 7/7

थाना सिविल लाइन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कमलेश को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर दबिश दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले वह घर से फरार हो चुका था. पुलिस ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement