उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक छात्र की बाइक का चालान कटा तो उसने सीधे इटावा के एसएसपी से मदद मांग ली. इतना ही नहीं एसएसपी ने उस छात्र के चालान को माफ भी करवा दिया. (सांकेतिक तस्वीर- File Photo)
दरअसल, दीपेंद्र यादव नामक छात्र ने ट्विटर के माध्यम से इटावा के एसएसपी आकाश तोमर से मदद मांगी. उसने लिखा कि उसकी बाइक में नंबर प्लेट का एक अंक गायब था. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसका 5000 रुपये का चालान काट दिया.
छात्र ने अपनी गलती मानते हुए यह भी लिखा कि उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ठीक नहीं है. इसी वजह से वो चालान के 5 हजार रुपये देने की हालत में भी नहीं है. इसके बाद एसएसपी ने रिप्लाई करते हुए ओके लिखा. एसएसपी आकाश तोमर ने यह भी लिखा कि आपका चालान रद्द हो गया है.
चालान रद्द होने के बाद छात्र दीपेंद्र ने ट्विटर पर एसएसपी आकाश तोमर को रिप्लाई करते हुए धन्यवाद कहा. उसने लिखा कि सर आप का बहुत बहुत धन्यवाद. मैं आप का कर्जदार रहूंगा और उम्मीद करता हूं, आप जैसी कार्यशैली हर अफसर निभाए.
Your chalan has been cancelled. Best wishes. https://t.co/0x4792ylYq
— Akash Tomar IPS (@akashtomarips) February 12, 2021