scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चालू करते ही बॉयलर में हुआ जोरदार धमाका और चली गई 6 लोगों की जान

चालू करते ही बॉयलर में हुआ जोरदार धमाका और चली गई 6 लोगों की जान
  • 1/6
तमिलनाडु के नेवेली लिग्नाइट प्लांट में बॉयलर में धमाका होने की वजह से  6 लोगों की जान चली गई है जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट के बाद घायलों को  एनएलसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चालू करते ही बॉयलर में हुआ जोरदार धमाका और चली गई 6 लोगों की जान
  • 2/6
यह धमाका कुड्डालोर में नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन के एक बॉयलर में हुआ है. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के साथ ही राहत और बचाव का काम भी शुरू कर दिया है. हादसा उस वक्त हुआ जब नेवेली में थर्मल पावर स्टेशन- II (210 MW x 7) की पांचवीं इकाई में मजदूर सुबह परिचालन शुरू करने की कोशिश कर रहे थे.

चालू करते ही बॉयलर में हुआ जोरदार धमाका और चली गई 6 लोगों की जान
  • 3/6
धमाके की खबर मिलते ही कुड्डालोर जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बचाव दल के साथ लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया है. धमाका किस वजह से हुआ ये अभी साफ नहीं हो पाया है.
Advertisement
चालू करते ही बॉयलर में हुआ जोरदार धमाका और चली गई 6 लोगों की जान
  • 4/6
नेवेली लिग्नाइट संयंत्र के बॉयलर में विस्फोट में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है जबकि 17 लोग घायल बताये जा रहे हैं. कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक एम. श्री अभिनव ने भी इसकी पुष्टि की है.
चालू करते ही बॉयलर में हुआ जोरदार धमाका और चली गई 6 लोगों की जान
  • 5/6
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "तमिलनाडु में नेवेली पावर प्लांट बॉयलर में विस्फोट के कारण जानमाल के नुकसान के बारे में जानकारी मिली. तमिलनाडु के सीएम से बात की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है". उन्होंने यह भी कहा कि राहत कार्यों में सहायता के लिए सीआरपीएफ पहले से ही मौके पर मौजूद है.
चालू करते ही बॉयलर में हुआ जोरदार धमाका और चली गई 6 लोगों की जान
  • 6/6
तमिलनाडु के सीएम ई पलानीस्वामी ने पीड़ित परिवारों को 3-3 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और अन्य पीड़ित लोगों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी.
Advertisement
Advertisement