scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चलती बस में हुआ विस्फोट, यात्रियों के नीचे उतरते ही ऊंची लपटों के साथ जलने लगी

चलती बस में विस्फोट.
  • 1/5

इंदौर से मुंबई जा रही यात्री से भरी बस में अचानक विस्फोट हुआ तो हड़कंप मच गया. बस को रोककर तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला गया. जैसे ही यात्री बस से बाहर निकले, बस धू-धू कर जल उठी. (धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट)

चलती बस में विस्फोट.
  • 2/5

धार जिले के दूधी चौराहे पर इंदौर से मुंबई की तरफ जा रही निजी ट्रेवल्स की बस में विस्फोट के बाद लगी आग लग गई. आग लगने के बाद बस के अंदर अफरा तफरी का माहौल हो गया.

चलती बस में विस्फोट.
  • 3/5

गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई और यात्री तुरंत सावधानी, सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए अपना-अपना सामान लेकर बस से नीचे उतर गए.

Advertisement
चलती बस में विस्फोट.
  • 4/5

यात्रियों के नीचे उतरते ही बस धू-धू कर ऊंची लपटों के साथ जलने लगी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की की गाड़ियां और धामनोद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. 

चलती बस में विस्फोट.
  • 5/5

अभी तक बस में विस्फोट होने का कारण का पता नहीं चला. पुलिस इस बारे में पता करने की कोशिश कर रही है कि चलती बस में विस्फोट किस वजह से हुआ. 

Advertisement
Advertisement