इंदौर से मुंबई जा रही यात्री से भरी बस में अचानक विस्फोट हुआ तो हड़कंप मच गया. बस को रोककर तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला गया. जैसे ही यात्री बस से बाहर निकले, बस धू-धू कर जल उठी. (धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट)
धार जिले के दूधी चौराहे पर इंदौर से मुंबई की तरफ जा रही निजी ट्रेवल्स की बस में विस्फोट के बाद लगी आग लग गई. आग लगने के बाद बस के अंदर अफरा तफरी का माहौल हो गया.
गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई और यात्री तुरंत सावधानी, सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए अपना-अपना सामान लेकर बस से नीचे उतर गए.
यात्रियों के नीचे उतरते ही बस धू-धू कर ऊंची लपटों के साथ जलने लगी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की की गाड़ियां और धामनोद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया.