अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण से पहले बीते दिनों यूएस कैपिटल बिल्डिंग पर ट्रंप समर्थकों ने भारी हिंसा की थी. अब इसी को लेकर सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने सख्त तेवर अपना लिए हैं और अमेरिका में व्हाइट हाउस, यूएस कैपिटल बिल्डिंग के आसपास किसी भी कार्यक्रम के फेसबुक पेज और इवेंट को सस्पेंड कर दिया है. कंपनी ने इसके पीछे सावर्जनिक संपत्तियों की सुरक्षा का हवाला दिया है.
फेसबुक ने इस पर एक बयान जारी करते हुए लिखा कहा है कि यूजर्स की सुरक्षा चिंताओं के कारण व्हाइट हाउस, यूएस कैपिटल और अन्य राज्य कैपिटल इमारतों के पास सभाओं के लिए पेज बनाने और इवेंट क्रिएट करने पर रोक लगाई गई है.
कंपनी ने शुक्रवार को कहा, "हमने व्हाइट हाउस, यूएस कैपिटल बिल्डिंग और किसी भी राज्य की कैपिटल बिल्डिंग सहित स्थानों के करीब होने वाली किसी भी नई घटना को रोकने के लिए ये फैसला लिया है. फेसबुक ने यह भी साफ कर दिया है कि यह पाबंदी किसी भी गैर-अमेरिकी और दूसरे क्षेत्रों से बनाए जाने वाले इवेंट आधारित पेजों पर भी लागू होगी.
इस हफ्ते की शुरुआत में, फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रम्प के "स्टॉप द स्टील" सामग्री को हटाने का फैसला किया था जो अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति के आरोपों को बढ़ावा देता है. कंपनी ने ट्रंप के फेसबुक अकाउंट को भी अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है और कहा है कि अमेरिका में सभी राजनीतिक विज्ञापनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.
बता दें कि 6 जनवरी को, ट्रंप समर्थकों के एक समूह ने यूएस कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोल दिया था. पुलिस के साथ उनकी तीखी झड़प हुई थी जिसमें सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था.
ट्रंप ने चुनाव में विरोधियों पर धांधली का आरोप लगाया था और चुनाव परिणाम को मानने से इनकार कर दिया था. ट्रंप ने अपने समर्थकों से चुनाव नतीजों का विरोध करने का आग्रह किया था जिसके बाद अमेरिका के कई इलाकों में अशांति फैल गई थी. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव में बड़े अंतर से चुनाव हरा दिया था.